परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए एसएसपी को आवेदन

टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही पीजी सेमेस्टर वन थ्री परीक्षा में कदाचार करने का प्रयास के मामले में केंद्राधीक्षक पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:17 PM

टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही पीजी सेमेस्टर वन थ्री परीक्षा में कदाचार करने का प्रयास के मामले में केंद्राधीक्षक पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि परीक्षा को बाधित भी किया जा सकता है. इसे लेकर केंद्राधीक्षक डॉ अमित रंजन सिंह ने एसएसपी, सदर अनुमंडल, स्थानीय थाना व परीक्षा नियंत्रक को लिखित आवेदन दिया है. परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए सेंटर पर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आग्रह किया है. केंद्राधीक्षक ने आवेदन में कहा कि 25 मई को सेंटर पर परीक्षा में नकल करने की छूट का दबाव बनाते हुए कुछ असामाजिक तत्व ने सेंटर में प्रवेश कर हंगामा किया था. केंद्राधीक्षक से नोकझोंक भी हुई थी. जबकि केंद्राधीक्षक ने सीधे शब्दों में कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार नहीं होने दिया जायेगा. केंद्राधीक्षक डॉ अमित रंजन सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस प्रशासन को लिखित रूप में सारी जानकारी दे दी गयी है. साथ ही कुलपति को भी सारे चीजों के बारे में बताया गया है. कुलपति ने कहा कि निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा पुलिस बल की भी सेंटर पर पुख्ता व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version