कला-संस्कृति विभाग सांस्कृतिक संस्थाओं को कर रहा सूचीबद्ध
बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग राज्य व राज्य के बाहर बिहार की संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन के लिए उत्सव, महोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है. विभाग ने इसे लेकर राज्य की सांस्कृतिक संस्थाओं को विभाग के साथ सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया है.
बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग राज्य व राज्य के बाहर बिहार की संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन के लिए उत्सव, महोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है. विभाग ने इसे लेकर राज्य की सांस्कृतिक संस्थाओं को विभाग के साथ सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया है. साथ ही सांस्कृतिक संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किया है. culturebihar@gmail.com पर पीडीएफ फाइल में आवेदन किया जा सकता है. आवेदन की हार्ड कॉपी सीलबंद लिफाफे में निदेशक, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, कमरा सं०-321, तृतीय तल, विकास भवन नया सचिवालय, पटना के पते पर भेजना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त तक है. आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/yac पर उपलब्ध कराया गया है. आवेदन के लिए कला की विभिन्न विधाओं को श्रेणियों में बांटा गया है. श्रेणी एक में पारंपरिक लोक नृत्य शैली में झिझिया, झुमर, सामा चकेवा, जट-जटिन, सोहर-बधईया खिलौना, डोमकच, होली, कजरी, बारहमासा, झरनी व कमला-पूजा को रखा गया है. श्रेणी दो में लोक नाट्य, श्रेणी तीन में लोकगीत (समूह), श्रेणी चार में सुगम संगीत (भजन, सूफी, गजल, फ्यूजन व जुगलबंदी), श्रेणी पांच में नाटक और श्रेणी छह में लोकगाथा को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है