14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक में हिंदी, जूलॉजी व अंग्रेजी में सबसे ज्यादा आवेदन

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए आवेदन लेने की तिथि एक दिन पहले समाप्त हो चुकी है. अब तक नामांकन के लिए 40 हजार से अधिक आवेदन कॉलेजों को प्राप्त हुए हैं.

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए आवेदन लेने की तिथि एक दिन पहले समाप्त हो चुकी है. अब तक नामांकन के लिए 40 हजार से अधिक आवेदन कॉलेजों को प्राप्त हुए हैं. इसमें अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज शामिल हैं. इस बार भी कॉलेजों को इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, जूलॉजी, अर्थशास्त्र व कॉमर्स संकाय में नामांकन के लिए सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. बता दें कि विवि में स्नातक में कुल 84 हजार सीटें हैं. बताया जा रहा है कि टीएनबी कॉलेज में इतिहास में 699, हिंदी में 699, राजनीति विज्ञान में 488, जूलॉजी में 489, अंग्रेजी में 357 आवेदन प्राप्त हुए हैं. मारवाड़ी कॉलेज में इतिहास में 1341, हिंदी में 1110, राजनीति विज्ञान में 809, जूलॉजी में 435, अर्थशास्त्र में 206, फाइनेंसियल एकाउंट्स विषय में 505 आवेदन आये हैं. यही हाल बीएन कॉलेज, एसएम कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में भी है. टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि विषयवार सभी आवेदनों का सीरियल नंबर तैयार किया जा रहा है. इसके बाद रोस्टर का पालन करते हुए प्रथम मेधा सूची निर्धारित तिथि पर जारी की जायेगी. मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने कहा कि उक्त विषयों में निर्धारित सीटों से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऐसे में अंक प्रतिशत को देखते हुए मेधा सूची जारी की जायेगी. बीएन कॉलेज में मेधा सूची आज होगी जारी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए मेधा सूची गुरुवार की शाम में जारी कर दी जायेगी. कॉलेज की वेबसाइट व सूचना पट पर लिस्ट जारी की जायेगी. चयनित छात्रों की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से ऑनलाइन शुरू होगी. उन्होंने बताया कि छात्रों का प्रोविजनल नामांकन लिया जा रहा है. इसके बाद उनके दस्तावेजों की जांच की जायेगी. छात्रों द्वारा दस्तावेज में गलत जानकारी दी जाती है, तो ऐसे में उन छात्रों का नामांकन स्वत: रद्द हो जायेगा. इसकी सारी जबावदेही छात्रों की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें