Appraisal: निजी कंपनियों में कर्मियों के मूल्यांकन का मौसम चल रहा है. इसी मूल्यांकन के आधार पर कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी होती है. कई ऐसे भी कर्मी हैं, तो मन मुताबिक वेतन में बढ़ोतरी नहीं होने पर अपने सहकर्मियों को नौकरी स्विच करने का भी उपदेश दे रहे हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर भी बॉस और अप्रेजल से जुड़े कई मजेदार मीम्स साझा किये जा रहे हैं. कर्मी अपने-अपने बॉस, कार्यस्थल और संभावित प्रतिक्रिया को लेकर मीम्स साझा कर रहे हैं. आइए… इन्हीं कुछ मीम्स से आपको रूबरू कराते हैं…
सेल्फ एप्रेजल को लेकर सोशल मीडिया में यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इसमें बताया गया है कि अपनी क्षमता से कहीं अधिक बताने की कोशिश कर्मी द्वारा की जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के माध्यम से बताया जा रहा है कि कर्मचारी चाहे जैसे भी हों, उनका का प्रदर्शन एप्रेजल के समय किसी सुपर हीरो की तरह हो जाता है.
इस मीम्स के जरिये बताया जा रहा है कि वार्षिक एप्रेजल की समीक्षा के समय कर्मी अपने कठोर परिश्रम के बारे में बता रहा है, लेकिन प्रबंधक ने अपनी आंखें मूंद रखी है.
इस वायरल तस्वीर के जरिये लोग बताने की कोशिश कर रहे हैं कि चिपकू किस्म के कर्मी पर भले ही मानव संसाधन विभाग के अधिकारी की नजर ना पड़े, लेकिन वह बताने में पीछे नहीं रहता कि वह सबसे पहले आया है.
इस मीम्स में बताया गया है कि एप्रेजल नहीं होने के बावजूद कर्मी अपने बॉस को धमकी देता है कि वह सभी कर्मियों को बतायेगा कि उसकी सैलरी बढ़ गयी है, जिससे बॉस के पास कर्मी अपने वेतन बढ़ोतरी की बात करने पहुंचे और उनकी परेशानी बढ़ जाये.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस मीम्स में बताया गया है कि जब कर्मी पूछता है कि मेरे वेतन में मात्र 10 फीसदी की ही बढ़ोतरी हुई है. इस पर एचआर का कहना है कि ”जितना मिल रहा है, उत्ते में खुश रहो, वर्ना ये भी नहीं नहीं मिलेगा.”
इस मजेदार मीम्स में बताया गया है कि एप्रेजल के दिन कर्मी काफी बन-ठन कर कार्यालय पहुंचता है, लेकिन आशा के अनुरूप एप्रेजल नहीं होने पर वह शाम में बदला लेने की नीयत से इंतजार कर रहा है.
एप्रेजल के मौसम में वायरल हो रही इस तस्वीर में बताया गया है कि एप्रेजल के पहले कर्मी कितनी मेहनत करता है, लेकिन एप्रेजल के समय कुछ भी करने की स्थिति में नहीं होता और एप्रेजल के बाद उसकी सारी हिम्मत जवाब दे जाती है और वह मायूस हो जाता है.
वायरल हो रही इस तस्वीर में भी बताया जा रहा है कि चाहे कितना भी प्रदर्शन कर लो, लेकिन एप्रेजल ठीक नहीं होने पर काम से त्यागपत्र दे कर संन्यास लेने का ही मन करता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में दिखाया गया है कि सैलरी स्लिप मिलने के बाद कर्मी बम और पिस्टल लेकर अपने एचआर से मिलने जा रहे हैं.