आरओबी निर्माण को मिली मंजूरी, ग्रामीणों ने किया विरोध
सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज रोड रेलवे गुमटी-9 बी पर आरओबी निर्माण के स्वीकृति के बाद ग्रामीणों ने रविवार को बैठक में विरोध प्रदर्शन किया
सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज रोड रेलवे गुमटी-9 बी पर आरओबी निर्माण के स्वीकृति के बाद ग्रामीणों ने रविवार को बैठक में विरोध प्रदर्शन किया. बैठक की अध्यक्षता डा नईम उद्दीन ने बताया कि रेलवे द्वारा मुरारका कॉलेज के समीप रेलवे गुमटी संख्या-9 बी स्पेशल पर आरओबी बनने की स्वीकृति के बाद आसपास के लोगों को जमीन खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि आरओबी निर्माण से आपपास के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बेघर हो जायेंगे. सभी लोगों का रोजगार ठप हो जाने से जीवन यापन पर असर पड़ेगा. बैठक में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का विरोध किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कृष्ण मुन्ना, शालिग्राम राम, प्रेम कुमार, बृजमोहन राम, विनोद मंडल, पप्पू यादव, ब्रहमचारी दास, मनोज दास आदि ग्रामीण ने विरोध करते दूसरे स्थान पर आरओबी निर्माण की मांग की.
आरओबी निर्माण से जाम से मिलेगा छुटकारा
दूसरी ओर आरओबी निर्माण को लेकर कई लोगों ने खुशी जाहिर की है. लोगों ने बताया कि रेलवे गेट पर रोज घंटों जाम लगता है. एम्बुलेंस को भी घंटो खड़ा रहना पड़ता है. बताया कि दक्षिणी क्षेत्र के अधिकांश लोगों का आवागमन इसी रास्ते से होकर होता है. रेलवे का फाटक अक्सर बंद रहता है. इस रुट पर ट्रेनों का परिचालन भी अधिक होता है. फाटक के आसपास लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. किसी को भी इस निर्माण का विरोध नहीं करना चाहिए.आरओबी को लेकर संघर्षशील कमेटी का गठन
सुलतानगंज मुरारका कॉलेज के समीप रेलवे के 9बी स्पेशल फाटक पर आरओबी नहीं बने इसको रविवार को दिलगौरी में कुछ लोग बैठक कर संघर्षशील कमेटी का गठन किया. सर्वसम्मति से प्रेम कृष्ण मुन्ना को अध्यक्ष, डॉ नईमुद्दीन को सचिव व मो रफी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. डॉ नईमुद्दीन ने बताया कि रेल विभाग की ओर से मुरारका कॉलेज के समीप रेलवे गुमटी नंबर 9बी स्पेशल पर रेलवे ओवर ब्रिज बनने से आसपास के मकान क्षतिग्रस्त हो जायेंगे. लोग घर से बेघर हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि रविवार को बैठक कर स्थानीय पदाधिकारी से भी अनुरोध किया जायेगा. आवेदन रेल अधिकारी को सौंपा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है