सुलतानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम करने की दी स्वीकृति

डिंग कमेटी की बैठक में बुधवार सुलतानगंज का नाम बाबा अजगैबीनाथ धाम रखे जाने पर विचार विमर्श कर स्वीकृति दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:21 AM

सुलतानगंज. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बुधवार सुलतानगंज का नाम बाबा अजगैबीनाथ धाम रखे जाने पर विचार विमर्श कर स्वीकृति दी गयी. अध्यक्षता नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने की. बैठक में श्रावणी मेला, महिला अस्पताल, सुलतानगंज को अनुमंडल का दर्जा दिलाने पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ. मुख्य पार्षद ने बताया कि सुलतानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम रखने की स्वीकृति स्टैंडिंग कमेटी में दी गयी है, जिसको लेकर संबंधित विभाग से पत्राचार किया जायेगा.

श्रावणी मेला में नहीं होगी कांवरियों को परेशानी, बेहतर व्यवस्था का लिया निर्णय

22 जुलाई से श्रावणी मेला की शुरुआत होने वाली है. नगर परिषद की तैयारी शुरू हो गयी है. विगत वर्ष से बेहतर तैयारी को लेकर नगर परिषद और जिला प्रशासन के सहयोग से कार्य योजना बना कर तैयारी करने व कार्य योजना को समय पूर्व पूरा करने का निर्णय लिया गया है. नप के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. स्थानीय व्यवसायी, पंडा, दुकानदार, फोटोग्राफर सहित मेला से जुड़े कारोबारी को कोई परेशानी नहीं हो, इसको देखते हुए निर्णय लिया गया. मुख्य पार्षद ने बताया कि श्रावणी मेला में माल वाहक वाहन को आने-जाने में होने वाली परेशानी पर सदर एसडीओ से पत्राचार किया जायेगा. पंडा पहचान पत्र को सरल बनाया जायेगा. कार्यरत सफाई एजेंसी के अलावा अन्य एजेंसी से कार्य लेने पर विचार करने की बात कही गयी. महिला अस्पताल में प्रसव केंद्र की सुविधा बहाल करने को लेकर संबंधित विभाग से पत्राचार किया जायेगा. सुलतानगंज को अनुमंडल का दर्जा देने को लेकर पत्राचार की बात कही गयी.

मुक्तिधाम में होने वाली परेशानी से मिलेगी निजात

सुलतानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा तट पर मुक्ति धाम में दाह संस्कार करने आने वाले परिजन को परेशानी से निजात मिलेगी. मुख्य पार्षद ने बताया कि मुक्ति धाम के बचे कार्य को करने की स्वीकृति दी गयी है, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके. बैठक में नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीलम देवी, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सहित नप प्रधान सहायक, टाउन प्लानर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, सिटी मैनेजर आदि मौजूद थे.

नप के 10 मानदेय कर्मी को नियमित करने को दी स्वीकृति

नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत मानदेय कर्मी के नियमितीकरण को लेकर स्टैंडिंग कमेटी में स्वीकृति दी गयी. मुख्य पार्षद ने बताया कि 10 मानदेय कर्मी है. नगर विकास एवं आवास विभाग से मार्गदर्शन को लेकर पत्र भेजा जायेगा. स्टैंडिंग कमेटी से स्वीकृति मिलने के बाद सभी मानदेय कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version