नैक मूल्यांकन के लिए 27 जनवरी से अपलोड होगी रिपोर्ट
2023-24 सत्र का एक्यूएआर अपलाेड होगा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) से मूल्यांकन के लिए जिन हायर एजुकेशन संस्थानों ने एनुअल क्वालिटी एश्योरेंस रिपाेर्ट (एक्यूएआर) अपलाेड नहीं किया है, वह 27 जनवरी से दाे फरवरी के बीच करेंगे. नैक ने इससे संबंधित निर्देश ने देश के पूर्वी क्षेत्र के सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को जारी किया है. इसके बाद ही मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. टीएमबीयू व इसके आठ कॉलेजों की नैक की अर्हता पूरी हो गयी है. इन्होंने 2019 में मूल्यांकन कराया था. इसमें एक एफिलिएटेड काॅलेज भी है. जबकि हाल ही में बीएन कॉलेज का मूल्यांकन हो गया है. वहीं चार अंगीभूत व एक दर्जन एफिलिएटेड काॅलेजाें ने मूल्यांकन भी नहीं कराया है. टीएमबीयू में नैक मूल्यांकन के लिए गठित इंटर्नल क्वालिटी एश्याेरेंस सेल के समन्वयक प्राे जगधर मंडल ने बताया कि 2023-24 सत्र का एक्यूएआर अपलाेड होगा. इनमें टीएनबी काॅलेज, मारवाड़ी काॅलेज, एसएम काॅलेज व सबाैर काॅलेज पूर्व में यह रिपाेर्ट अपलाेड कर चुके हैं. जबकि टीएनबी लाॅ काॅलेज व जीबी काॅलेज की प्रक्रिया जारी है. वैसे कॉलेज जिन्होंने रिपोर्ट अपलोड नहीं किया है, उनका रेगुलेशन अबतक नहीं मिला है. 2022-23 की रिपाेर्ट नैक ने एप्रूव कर दिया है. नैक मूल्यांकन के लिए पूर्ववर्ती छात्राें का सम्मेलन 15 फरवरी के बाद होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है