एरिया डॉमिनेशन के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन व फ्लैग मार्च जारी
भागलपुर पुलिस ने किया एरिया डॉमिनेश
भागलपुर और बांका जिला में होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. रविवार को भागलपुर पुलिस केंद्र में होमगार्ड जवानों सहित जिला पुलिस के जवानों को लोकसभा चुनाव के दौरान उनके प्रतिनियुक्ति स्थल के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. इसको लेकर जिला भर में जब्त बसों और वाहनों को भागलपुर पुलिस केंद्र परिसर और बाहर लगवाया गया. इसमें जवानों को बैठाकर उनके प्रतिनियुक्ति स्थलों की ओर रवाना करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. इसके अलावा शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाका और दियारा इलाकों में एरिया डॉमिनेशन के लिए अर्धसैनिक बलों, जिला बलों और स्थानीय थानों की पुलिस द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन और फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. इसके साथ ही एरिया डॉमिनेशन और निरोधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी थी. इसके अलावा प्रतिदिन एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस पोस्ट) पर वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ जिला के सभी वित्तीय संस्थाओं और प्रतिष्ठानों में भी गहन चेकिंग अभियान और रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है.