दौड़ में बालिका वर्ग में अरिबा व बालक में राज कुमार प्रथम

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में रविवार को जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 1:15 AM

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में रविवार को जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. बिहार विधानसभा के उपसभापति नरेंद्र नारायण यादव ने ध्वजारोहण किया कर खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी हौसलाफजाई की. मशाल दौड़ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव जेड हसन ने अपने संबोधन के माध्यम से भागलपुर के खिलाड़ियों के उपलब्धि को बताया. उसके बाद अतिथियों को सम्मानित किया. मालूम हो कि 24 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में 30 संस्थाओं के सात सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 400 खिलाड़ी बालक वर्ग व 300 बालिका वर्ग के हैं. उद्घाटन कार्यक्रम में सचिव नसर आलम, उपाध्यक्ष शिशुपाल भारती, नीरज राय, अकरम अली, फारूक आजम, प्रवीण झा, कोषाध्यक्ष प्रमोद मंडल, संयुक्त सचिव जितेंद्र मणि, राकेश, राजीव लोचन, मुरारी कुमार, राजा कुमार समेत अन्य भी थे.

पहले दिन ये खिलाड़ी रहे अव्वल

60 मीटर दौड़ बालिका अंडर-16 वर्ग में अरिबा ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय, सोनम ने तृतीय स्थान हासिल किया है. 60 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राजा कुमार ने प्रथम, अर्पित ने द्वितीय, प्रवेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. अंडर-14 वर्ग में मानवी ने प्रथम, शिवांगी ने द्वितीय, साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में पंकज कुमार ने प्रथम, सतीश कुमार ने द्वितीय और धनराज शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग अंडर-19 में खुशी कुमारी ने प्रथम, नंदनी कुमारी ने द्वितीय और फूल कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. अंडर-14 लांग जंप में अदिति ने प्रथम, आलिया ने द्वितीय, संजना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में गुड्डू कुमार ने प्रथम, निर्मल कुमार ने द्वितीय और देवदास कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. अंडर-19 लांग जंप बालिका वर्ग में बुलबुल कुमारी ने प्रथम, फूल कुमारी ने द्वितीय और स्नेहा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में चेतन कुमार ने प्रथम, विक्रांत कुमार ने द्वितीय और राजकुमार ने तृत्य स्थान प्राप्त किया. शॉटपुट गेम में अंडर-16 बालक वर्ग में राज कुमार ने प्रथम, अविनाश कुमार ने द्वितीय और बादल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में मीनू कुमारी ने प्रथम, नेहा कुमारी ने द्वितीय और काजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. शॉटपुट अंडर-19 में विशभ कुमार ने प्रथम, रमण कुमार ने द्वितीय, विनीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. शॉटपुट अंडर-14 बालिका वर्ग में राज लक्ष्मी ने प्रथम, जिया रानी ने द्वितीय और सिंपी कुमारी ने तृत्य स्थान प्राप्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version