29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा व्यवसायी से हथियारबंद अपराधियों ने की लूटपाट, अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लूट का केस दर्ज

दवा व्यवसायी से हथियारबंद अपराधियों ने की लूटपाट, अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लूट का केस दर्ज

भागलपुर. इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक के समीप मुख्य सड़क पर मौजूद एक दवा दुकान में घुस कर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने दवा व्यवसायी का सिर पिस्टल के बट से मार फोड़ दिया. काउंटर में रखे हजारों रुपये और व्यवसायी का मोबाइल लूट लिया. घटना के बाद करीब आधे घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. लॉकडाउन में छूट के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले की पुलिस को संपत्ति मूलक अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अलर्ट किया था. जिस त्रिमूर्ति चौक के पास घटना हुई है, उस चौक पर दो थानों की पुलिस का पहरा रहता है.

गुरुवार रात न तो चौक पर इशाकचक पुलिस थी और न ही तिलकामांझी पुलिस. व्यवसायी ने एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात हथियारबंद अपराधियों के विरुद्ध लूट का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दी. देर रात पुलिस न तो अपराधियों की गिरफ्तारी कर सकी और न ही उनकी पहचान कर सकी.घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे की है. भीखनपुर दो नंबर गुमटी भीखनपुर मेन रोड के सज्जन अग्रवाल अपने घर के ही नीचे मौजूद अपनी दवा दुकान पूजा मेडिकल हॉल चलाते हैं. हर रोज की तरह गुरुवार रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद करने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक 8.50 बजे एक काले रंग की बाइक उनकी दुकान के सामने आकर रुकी. जब तक वह कुछ समझ पाते बाइक पर सवार तीन में एक उनकी दुकान में घुस गया.

दुकान में घुसते ही उक्त अपराधी ने अपनी कमर से पिस्टल निकाला और उनके सिर पर वार कर दिया. जब तक वह संभल पाते अपराधी ने गल्ले में रखे 35 हजार रुपये और काउंटर पर रखा मोबाइल लूट लिया. इस दौरान दो अपराधी दुकान के बाहर बाइक स्टार्ट कर बाइक पर ही बैठे रहे. लूटपाट के बाद तीनों अपराधी बाइक से फरार हो गये. इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यवसायी का फर्स्ट एड करवा बयान दर्ज किया. घटना की जांच करने सिटी डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने व्यवसायी से घटना की जानकारी ली. व्यवसायी ने बताया कि बाइक पर बैठे तीनों अपराधियों ने मास्क पहना था, इसलिये पहचान करना मुश्किल है.

अपराधियों ने सुनियोजित ढंग से घटना को अंजाम दिया है. दवा व्यवसायी की दुकान बढ़ाने से ठीक 10 मिनट पूर्व अपराधी दुकान में घुसे और लूटपाट की. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कुछ संदेही आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी. मामले की जांच में पुलिस मानवीय सूत्रों और तकनीकी शाखा की मदद ले रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. –

राजवंश सिंह, सिटी डीएसपी, भागलपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें