बिहार के भागलपुर में घर से निकल रहा हथियारों का जखीरा, ताबड़तोड़ छापेमारी में अबतक 10 तस्कर हुए गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर में एक सप्ताह के अंदर तीन जगहों से पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला है. 10 हथियार तस्कर पकड़े जा चुके हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 17, 2024 8:32 AM
an image

बिहार के भागलपुर में हथियारों का जखीरा लगातार बरामद हो रहा है. हथियार तस्करी के मामले में भागलपुर पुलिस को एक सप्ताह के अंदर तीन बड़ी सफलता मिली है.मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की तो एक घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया.बरामद हथियारों में कर्नाटक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में निर्मित भी हैं. वहीं इससे पहले पुलिस ने तातारपुर थाना क्षेत्र के परबत्ती मोहल्ले के पीछे स्थित एक घर से भी भारी मात्रा में हथियार बरामद किया था. वहीं तातारपुर के रेकाबगंज में भी एक घर में छापेमारी करके भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया जा चुका है.

एक सप्ताह के अंदर तीन बड़ी सफलता

हथियार तस्करी के मामले में भागलपुर पुलिस को एक सप्ताह के अंदर तीसरी बड़ी सफलता मिली. बड़ी आपराधिक योजना को विफल करते हुए पुलिस ने हथियारों के जखीरा के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों पर केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया. बरामद हथियारों में कर्नाटक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के हथियार भी शामिल हैं. पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी एसएसपी ने शुक्रवार को दी.

ALSO READ: बिहार: भागलपुर के तातारपुर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, बरारी में भी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में कुछ हथियार तस्कर सक्रिय हैं जो किसी बड़े अपराध को अंजाम देने वाले हैं. उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसकी निगरानी सिटी एसपी राज और एएसपी प्रोबोशन अभिनव व सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी नेतृत्व कर रहे थे. टीम ने रामपुर खुर्द मोहल्ले के राजा बाबू के घर छापेमारी की. यहां से काफी संख्या में हथियार और कारतूस बरामदगी की गयी. उसकी निशानदेही पर पुरानी सराय निवासी निखित रंजन और फिर कासिया गांव के मणिकांत चौधरी के घर से भी भारी मात्रा में हथियार और कारतूस की बरामदगी की गयी.

ALSO READ: बिहार के भागलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प, पत्थरबाजी और फायरिंग में एक दर्जन युवक जख्मी

अबतक 10 तस्कर हो चुके गिरफ्तार, दर्जन भर हथियार बरामद

बरामद सामानों में एक दोनाली बंदूक, एक बंदूक, एक 315 राइफल, तीन देसी कट्टा, दो पीस 9 एमएम पिस्टल, एक बिना बट का एयर गन, 172 कारतूस, तीन खोखा, तीन मोबाइल, सात लोहे का रॉड आदि शामिल है. इससे पहले परबत्ती के मो सलाउद्दीन के ठिकानों व रेकाबगंज से पुलिस को बड़ी सफलता मिल चुकी है. अब तक 10 हथियार तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं जिनके यहां से 23 हथियार और 362 कारतूस की बरामदगी हो चुकी है.

Exit mobile version