Bhagalpur News: आर्मी और होमगार्ड जवान ने जमीन विवाद में महिला को पीट कर मार डाला
आर्मी और होमगार्ड जवान ने जमीन विवाद में महिला को पीट कर मार डाला
= रंगरा थाना के प्यारेदास टोला तिनटंगा दियारा की घटना
प्रतिनिधि, नवगछिया
रंगरा थाना के प्यारे दास टोला में मंगलवार को एक आर्मी व एक होमगार्ड जवान ने जमीन विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक महिला रंगरा थाना के प्यारे दास टोला के तिनटंगा दियारा निवासी विद्यानंद यादव की पत्नी 65 वर्षीय उषा देवी है. मृतका के पुत्र पवन यादव ने बताया कि अपनी पुश्तैनी बसोबास की जमीन पर हम पशु चारा रखने के लिए भुसखार बना रहे थे. तभी पड़ोस के सोनू यादव, ललन यादव, सुलेखा देवी इसका विरोध करने लगे. भुसखार की जमीन को वे लोग अपना बताते हुए गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान उषा देवी से मारपीट की. बेटे ने बताया कि पिटाई से उनकी मां बेहोश हो कर गिर गयी. ग्रामीण चिकित्सक को दिखाया गया. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना रंगरा थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा बनायी. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया.एक आरोपित होमगार्ड तो दूसरा आर्मी का जवान है
मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी ललन यादव होमगार्ड का जवान है और रंगरा थाना में ही प्रतिनियुक्त है, जबकि सोनू यादव आर्मी का जवान है. घटना के बाद से सभी आरोपित फरार हैं. मृतका को तीन पुत्र है. रंगरा थाना प्रभारी रामराज सिंह ने बताया कि मारपीट के दौरान महिला की मौत हुई है. पीड़ित परिवार के लोग जो भी प्रतिवेदन देंगे, उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अभी तक आवेदन नहीं मिला है.