Bhagalpur_News लोहिया पुल के नीचे नाबालिग लड़की की करायी शादी

लोहिया पुल के नीचे नाबालिग लड़की की करायी शादी

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 10:37 PM

भागलपुर. शहर के लोहिया पुल के नीचे मंदिर में एक नाबालिग लड़की की शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक सभी मौके से जा चुके थे. शादी के वक्त लड़का पक्ष से कई लोगों की मौके पर मौजूदगी थी तो दूसरी तरफ लड़की पक्ष से सिर्फ उसकी बड़ी बहन मौजूद थी. शादी कराने में दोनों पक्षों की सहमती थी. जानकारी मिली है कि भागलपुर के अगरपुर के युवक का माछीपुर की लड़की का कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों भागलपुर आकर मिलते थे. शनिवार को लड़का और लड़की एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले घूम रहे थे और इसी क्रम में लड़की की बड़ी बहन ने उसे देख लिया. जिसके बाद बड़ी बहन की पहल पर दोनों की शादी करा दी गयी. एडवांस कैंप के बाद सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर एसएसबी में सीधे इंटरव्यू दे सकेंगे कैडेट एनसीसी ग्रुप भागलपुर के तत्वावधान में बरौनी में आयोजित एडवांस लीडरशिप कैंप के बारे में कैंप कमांडेंट सह टू बिहार गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने बताया कि इस कैंप में ग्यारह राज्यों के कैडेट हिस्सा ले रहे हैं. कैंप ग्रैजुएशन में पढ़ने वाले उन चुनिंदा कैडेटों के लिए है जो एनसीसी सी सर्टिफिकेट निकट भविष्य में प्राप्त करने वाले हैं. तथा जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को देने की लालसा रखते हैं. वे एनसीसी सी सर्टिफिकेट के आधार पर सीधे एसएसबी इंटरव्यू देने के लिए योग्य हो जाएंगे. इस प्रकार इस एडवांस लीडरशिप कैंप से प्राप्त प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास संबंधी जानकारी उनके लिए रामबाण सिद्ध होगा. पाठक ने बताया कि कैंप में भागलपुर ग्रुप के कैडेट भी शिरकत कर रहे हैं. 23 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

भागलपुर. भागलपुर बाईपास थाना पुलिस ने 23 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में नाथनगर के खरवा गांव निवासी अनिल राय का पुत्र रंजीत राय, पिस्ता गांव निवासी राजू ठाकुर का पुत्र बादल कुमार, मोहद्दीपुर निवासी मंटू ठाकुर का पुत्र अमरजीत कुमार है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशन पर बाईपास थाना के थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने पहले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया फिर तलाशी के क्रम में तीनों के पास से कुल 23 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. तीनों आरोपियों से पुलिस ने सघन पूछताछ की है. आरोपियों के पास शराब कहां से आयी और आरोपी शराब की डिलीवरी कहां करने वाले थे, इसके लिए पुलिस छानबीन कर रही है. मामले की प्राथमिक थाने में दर्ज कर ली गई है. जबकि, तीनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version