मुंदीचक मुख्य मार्ग में सफाई के लिए हुई व्यवस्था, पेयजल को लेकर अब भी सैकड़ों परिवार परेशान
भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण के क्रम में अब भी कई समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है. खासकर भीषण गर्मी में पेयजल संकट से 500 परिवारों को जूझना पड़ रहा है,
भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण के क्रम में अब भी कई समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है. खासकर भीषण गर्मी में पेयजल संकट से 500 परिवारों को जूझना पड़ रहा है, जबकि 15 दिन पहले नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को मूलभूत समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया था. स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों की मानें तो दो दिन पहले उपनगर आयुक्त ने मौके का जायजा लिया और पांच सफाइकर्मी की व्यवस्था की. लेकिन अब तक पेयजल संकट दूर करने के लिए उपयुक्त व्यवस्था नहीं की गयी. उनका कहना है पाइपलाइन कट जाने के कारण जलापूर्ति बाधित हो गयी है. कभी-कभी टैंकर आता है, जिससे कुछेक लोग ही पानी ले पाते हैं. चिलचिलाती धूप में भी लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. एक-एक किलोमीटर दूर से प्याऊ से पानी ढोकर पड़ रहा है.
लोगों का दर्दमुंदीचक गढ़ेया, भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक, नया टोला आसपास क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. दरअसल पाइपलाइन ही टूट गया है.
————–
भीषण गर्मी में पानी उपलब्ध करने में दिक्कत हो रही है. पेयजल खरीदना पड़ रहा है, जबकि अन्य पानी के लिए प्याऊ का सहारा लेना पड़ रहा है.कुमारी अंजली, गृहिणी
———–सड़क किनारे के सभी पाइपलाइन को तोड़ दिया गया. इसके बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. इससे पानी के लिए भागमभाग की स्थिति बनी हुई है. कई लोगों पानी उपलब्ध कराया.
बंटी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता, मुंदीचक मुख्य मार्ग————-
कहते हैं पार्षदलगातार प्रयास के बाद जांच कमेटी बनी और नगर आयुक्त के निर्देश पर उप नगर आयुक्त स्पॉट पर पहुंचे, लेकिन अब तक पेयजल संकट दूर नहीं कराया जा सका है. लोगों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है. अब आंदोलन ही सहारा है.
अमित कुमार ट्विकल, पार्षद, वार्ड 36————-
———डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है