सुल्तानगंज डकैती कांड मामले में 48 घंटे के भीतर चार गिरफ्तार, हथियार व कई सामान बरामद
सुल्तानगंज डकैती कांड मामले में 48 घंटे के भीतर चार गिरफ्तार, हथियार व कई सामान बरामद
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद में शिक्षक के घर डकैती मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर चार डकैतों को पकड़ लिया है. तीन की तलाश में छापेमारी जारी है. संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गये लोगों से की गयी पूछताछ में सख्ती करने पर मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने पिछले दो दिनों एक-एक कर घटना में शामिल कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी भी तीन अपराधी फरार हैं. पुलिस ने डकैती हुए सामानों के साथ घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. अब तक मामले में गिरफ्तार किये गये चार अभियुक्तों में से किसी का भी आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. भागलपुर पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार शाम प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि शिक्षक के घर विगत 16-17 अक्तूबर की रात नकाबपोश अज्ञात लोगों द्वारा हथियार का भय दिखा कर जेवरात, नकद, मोबाइल, कंप्यूटर का सीपीयू आदि डकैती कर ली गयी थी. शिक्षक रंजित कुमार के फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना संकलन के आधार पर घटना में शामिल चार अभियुक्तों को सुल्तानगंज के मिरहट्टी गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के घर से और उनकी निशानदेही पर सीपीयू, मोबाइल फोन, घड़ी, एक जोड़ा चप्पल के साथ घटना में प्रयुक्त मास्केट (देसी हथियार), लोहे का फाइटर पंच और काले रंग का गमछा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने कांड में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों की भी जानकारी दी है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में मिरहट्टी के रहने वाले नीतीश कुमार, राहुल कुमार, प्रीतम कुमार और राजहंस कुमार शामिल हैं. पुलिस की छापेमारी में अभियुक्तों के ठिकाने से कुछ आभूषणों की भी बरामदगी हुई है. प्रेस वार्ता में एसएसपी ने बताया कि बरामद किये गये आभूषणों की पहचान पीड़ित परिवार से करायी गयी. पर वह लूटे गये आभूषणों से मेल नहीं खा रहे हैं. एसएसपी ने यह भी बताया कि कांड में शामिल किसी भी अभियुक्त का अब तक आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. यह भी बताया कि कांड में शामिल सभी सातों आरोपितों ने साथ बैठकर डकैती की योजना बनायी और हथियार उपलब्ध हो जाने के बाद घटना को अंजाम दिया. कांड के उद्भेदन में गठित टीम में शामिल सदस्य : कांड के उद्भेदन को लेकर एसएसपी के द्वारा गठित टीम का नेतृत्व डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्रभूषण कर रहे थे. टीम में सुल्तानगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक प्रियरंजन, एसआइ बबलू कुमार पंडित, नीरज प्रकाश, चंद्रभूषण प्रसाद, शक्ति पासवान, ट्रेनी एसआइ प्रणव प्रकाश ठाकुर और अक्षय कुमार, डीआइयू टीम के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, धनंजय कुमार, एसआइ सुशील राज, एजाज रिजवी, अभय कुमार, सिपाही अभिमन्यु कुमार, बच्चन राम, रजनीश कुमार और प्रकाश कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है