सजौर थाना क्षेत्र में तीन मार्च 2024 को शाहकुंड के सपरैया निवासी पोस्टमैन मिथलेश कुमार उर्फ मिथुन कुमार की गोली मार कर हत्या करने वाला शूटर ब्रजेश कुमार यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. हत्या व आर्म्स एक्ट के कई मामलों का आरोपित ब्रजेश यादव के विरुद्ध भागलपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी. मामले में डीआइयू की टीम सहित सजौर थाना और धनकुंड पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार तड़के सुबह बांका जिले के धनकुंड इलाके में मौजूद एक घर से उसे गिरफ्तार की. इसकी जानकारी सिटी एसपी ने अपने कार्यालय में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. सिटी एसपी राज ने बताया कि पोस्टमैन हत्याकांड मामले में फरार चल रहे छठे अभियुक्त और हत्याकांड के शूटर ब्रजेश कुमार यादव की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान डीआइयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि ब्रजेश धनकुंड इलाके में छिपा हुआ है. डीआइयू टीम सहित सजौर थाना के पदाधिकारी व कर्मियों की एक टीम गठित की गयी. टीम धनकुंड पहुंची, जहां से आरोपित को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. ब्रजेश यादव के विरुद्ध सजौर में पोस्टमैन हत्याकांड सहित सुलतानगंज थाना में वर्ष 2022 में हत्या व आर्म्स एक्ट, वर्ष 2022 में ही अकबरनगर थाना में दर्ज हत्या व आर्म्स एक्ट के केस और शाहकुंड थाना में वर्ष 2021 में दर्ज हत्या व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. सिटी एसपी ने बताया कि ब्रजेश यादव सुपारी किलर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है