भागलपुर में तीन माह पूर्व नाथनगर थाना क्षेत्र में शराब बरामदगी व वारंटियों की गिरफ्तारी करने गयी पुलिस टीम पर गोली चलाने के मामले में कोर्ट ने फरार आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत कर दिया है. जिन अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया है उनमें गोसाइंदासपुर निवासी ललन यादव और बंटी यादव शामिल हैं. मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता ने कोर्ट से वारंट निर्गत करने की अर्जी लगायी थी. जिसमें अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के साथ उनके द्वारा चल अचल संपत्ति को घर से हटाने की बात का भी उल्लेख किया था. हत्या के प्रयास मामले के आरोपित ने किया सरेंडर भागलपुर स्थित जगदीशपुर थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के प्रयास मामले के फरार चल रहे अभियुक्त रंजन कुमार पासवान ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने के साथ उसकी ओर से जमानत याचिका भी दाखिल की गयी थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर बाईपास थाना क्षेत्र में पिछले साल दर्ज गृहभेदन के अभियुक्त गुज्जो कुमार उर्फ सौरभ की ओर से दाखिल जमानत याचिका परसुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. यूपी के युवक के अपहरण व बच्चे की पिटाई मामले में आरोपित फरार भागलपुर के तातारपुर थाना में विगत दिनों हुए दो चर्चित मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों की अब तक पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. बता दें कि चार दिना पूर्व ही यूपी निवासी युवक को मुंबई से बुला अगवा कर उसे नंगा पीटते हुए वीडियो वायरल किया गया था. उक्त मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया था. जबकि कांड का तीसरा अभियुक्त विक्की अब भी फरार है. इधर एक सप्ताह पूर्व तातारपुर चौक पर घटित बच्चे की निर्मम पिटाई के मामले में भी पुलिस नामजद अभियुकतों की गिरफ्तारी को लेकर कोई कार्रवार्ठ नहीं कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है