ट्रक का किश्त जमा नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार

ट्रक लेकर किश्त जमा नहीं करने के आरोप में बगड़ी के नीरज कुमार को खरीक पुलिस ने सोमवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 12:22 AM

टाटा मोटर्स कंपनी से किश्त पर ट्रक लेकर किश्त जमा नहीं करने के आरोप में बगड़ी के नीरज कुमार को खरीक पुलिस ने सोमवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. कंपनी के मैनेजर हिमांशु कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

संस्कृत सप्ताह में प्रशिक्षित हो रहे छात्र

जवाहरलाल उच्च विद्यालय धनौरा में मंगलवार को संस्कृत सप्ताह के चौथे दिन बच्चों को भाषण व क्विज का अभ्यास कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य शैलेश पांडेय ने कहा कि संस्कृत भारती के नयन तिवारी के सानिध्य में बच्चे संस्कृत का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. क्विज, निबंध, भाषण, श्लोक गायन, स्तोत्र गायन, संस्कृत गीत आदि प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है. इसमें विद्यालय के ही छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इस सप्ताह में प्रशिक्षित छात्र अपने अंदर संस्कारों का विकास कर सकेंगे, अपनी संस्कृति को समझ सकेंगे व भावी जीवन में लाभ प्राप्त कर सकेंगे. कार्यक्रम की सफलता में प्रवीण कुमार, राजीव कुमार, मनोज कुमार, शिक्षक-शिक्षिकाएं लगी हैं.

भागवत कथा को लेकर निकाली शोभायात्रा

प्रखंड क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर से मंगलवार की सुबह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर 501 महिलाओं व कन्याओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. कलश यात्रा को पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकाल कर नारायणपुर गांव होते मधुरापुर में नगर भ्रमण करा कर मधुरापुर गंगा जहाज घाट लाया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगाजल भरा गया. राधे-राधे, जय श्री कृष्ण के जयघोष के बीच कलश शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची. विधि-विधान से कलश स्थापना पूजन किया गया. मंगलवार से लगातार सात दिनों तक दोपहर तीन बजे से उज्जैन से पधारीं कथा वाचिका महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी उर्फ वर्षा नागर का संगीत मय प्रवचन हो रहा है. प्रथम दिवस के कार्यक्रम का उद्घघाटन विधायक ई शैलेंद्र ने फीता काट कर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version