सिपाही परीक्षा भर्ती में गिरफ्तार सात सेटरों को मिली जमानत
सिपाही परीक्षा भर्ती में गिरफ्तार सात सेटरों को मिली जमानत
जोगसर पुलिस ने बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा में केंद्रों पर स्कॉलर बैठाने को लेकर सेटिंग करते हुए सात शातिरों को गिरफ्तार किया था. अभियुक्तों में अखिलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, रौशन कुमार, सोनू कुमार, नीरज कुमार और अभिषेक कुमार राजा शामिल थे. उक्त सभी आरोपितों को गुरुवार को सीजेएम कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराया गया, जहां से उन्हें जमानत दे दी गयी. इधर, मोजाहिदपुर थाना में दूसरे के बदले परीक्षा देते गिरफ्तार दो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पटल बाबू रोड पर लगा जाम पटल बाबू रोड पर गुरुवार दोपहर उस वक्त भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक पार्सल लोड ट्रक को बैक करने का प्रयास किया जाने लगा. जानकारी के अनुसार बाजाेरिया पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रांसपोर्ट के गोदाम में ट्रक को बैक कर ले जाया जा रहा था. इसको लेकर ट्रक बीच रोड पर आ गया. बैक करने में काफी समय लगने की वजह से पटल बाबू रोड पर दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिसमें स्कूली बसें और कई एंबुलेंस भी फंसे रहे. बता दें कि दिन के वक्त शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक है, वहीं पास में ही नवनिर्मित ट्रैफिक पोस्ट होने के बावजूद किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. फर्नीचर दुकान में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरउद्दीनचक के मो रहमत उर्फ छोटू ने पांच अगस्त को उनकी फर्नीचर दुकान में हुई घटना को लेकर केस दर्ज कराया है. आवेदक ने बताया कि वह तिवारी तालाब रेलवे फाटक के समीप अपनी दुकान पर थे, तभी मो निक्की, मो नन्हे, मो आसू और मो सानू एकमत होकर उनकी दुकान में आकर गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर उक्त लोगों ने रॉड से मारपीट कर उन्हें और उनके भाई को घायल कर दिया. मामले में मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. वृद्ध लापता, सोशल मीडिया के सहारे खोज रही पुलिस तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू शिवपुरी कॉलोनी के 72 वर्षीय श्याम नारायण दत्ता कुछ दिनों से लापता हैं. इस संबंध में उनके परिजनों ने तिलकामांझी थाना में शिकायत की है. इसके आधार पर तिलकामांझी पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने साेशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फोटो व विवरणी पोस्ट कर लोगों से उन्हें ढूंढने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है