डीएसपी की मां से चेन और महिला बैंककर्मी से मोबाइल झपटने वाला है पूर्व मुखिया का बेटा

डीएसपी की मां से चेन और महिला बैंककर्मी से मोबाइल झपटने वाला है पूर्व मुखिया का बेटा

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 11:04 PM

झपटमारी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये चार अभियुक्तों में से शाहजंगी निवासी मो आसिफ पूर्व मुखिया का बेटा निकला. हालांकि इससे पूर्व में भी वह कई बार झपटमारी के मामले में जेल जा चुका है. मो आसिफ के विरुद्ध भागलपुर पुलिस जिला में करीब आधा दर्जन झपटमारी व पॉकेटमारी के केस दर्ज हैं. इसके अलावा मामले में जेल भेजे गये दिलखुश भी पूर्व में मो आसिफ के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं सदरुद्दीनचक निवासी मो लाल और एक अन्य का भी आपराधिक इतिहास मिला है. मिली जानकारी के अनुसार मो आसिफ के पिता मंजूर शाहजंगी के पूर्व मुखिया रह चुके हैं. मो आसिफ को इससे पूर्व डिक्सन मोड़ के पास विगत अगस्त 2018 में भीखनपुर निवासी महिला मीरा झा से झपटमारी करते लोगों ने पकड़ लिया था. उसके हाथ और पैर को रस्सी से बांधकर उसकी धुनाई कर दी थी. उससे पूर्व उसे तातारपुर और विवि पुलिस ने भी झपटमारी की घटना को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. विगत 23 जून को जोगसर क्षेत्र के कंबाइंड बिल्डिंग के पास डीएसपी की मां से हुई चेन झपटमारी के मामले के बाद केस दर्ज नहीं होने के बाद वह बेफिक्र होकर शहर में वारदातों को अंजाम देता रहा. इसके बाद मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक के समीप महिला बैंककर्मी का मोबाइल झपटने के मामले में एक केस दर्ज कराया गया. झपटमारी हुए मोबाइल और दोनों ही घटना में बुलेट मोटरसाइकिल का उपयोग होने की बात पर पुलिस चौकस हुई और मामले की छानबीन में जुटी. दोनों ही घटनाओं में एक ही अपराधियों के शामिल होने की बात का खुलासा होने के बाद डीएसपी के बॉडीगार्ड द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर जोगसर थाना में केस दर्ज कराया गया. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को ही चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version