Bhagalpur News : देर शाम पीआर बांड पर रिहा हुए गिरफ्तार किये गये टोटो चालक

टोटो चालकों के हड़ताल के दौरान गिरफ्तार किये गये टोटो चालक संघ के नेता समेत सभी टोटो चालकों को देर शाम शाम रिहा किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 1:19 AM

टोटो चालकों के हड़ताल के दौरान गिरफ्तार किये गये टोटो चालक संघ के नेता समेत सभी टोटो चालकों को देर शाम शाम रिहा किया गया है. जानकारी मिली है कि मामले में चार अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें आठ लोगों को नामजद और 85 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तिलकामांझी थाने में कार्यपालक दंडाधिकारी चंदन कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर पवन फौजी और पटना जिला के जमाल रोड निवासी सीटू नेता अरुण कुमार मिश्र समेत 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जोगसर थाने में कार्यपालक दंडाधिकारी के लिखित बयान के आधार पर सच्चिनंदनगर निवासी राजकिशोर समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. औद्योगिक थाना में भी कार्यपालक दंडाधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर दो नामजद और 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कोतवाली थाना में भी कार्यपालक दंडाधिकारी के लिखित आवेदन पर तीन लोगों पर नामजद और 10 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रदर्शन के दौरान सभी टोटो चालकों पर तोड़ फोड़, आवश्यक सेवा के वाहनों को रोकने, जाम लगाने व अन्य आरोप लगाते हुए विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. टोटो चालक कोडिंग के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किये गये पवन फौजी व अन्य टोटो चालकों को न्यायालय से 36 घंटे बाद पीआर बांड पर रिहा किया गया. पवन फौजी ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि भागलपुर जिला ई-रिक्शा चालक संघ द्वारा 10 जून को सांकेतिक हड़ताल एवं जुलूस निकाला गया था. उनलोगों को कचहरी चौक जा कर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपना था. इसके लिए पदाधिकारियों को पूर्व सूचना भी दी गयी थी. पवन फौजी ने बताया कि उसको और सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण मिश्र को तिलकामांझी थाना के पास ही गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी और उनलोगों को न्यायालय में उपस्थित कराया गया, जहां से उनलोगों को पीआर बांड पर रिहा किया गया. रिहा होने के बाद हवाई अड्डा पहुंचे दोनों नेताओं का टोटो चालकों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version