bhagalpur news सुलतानगंज में दो राइफल व दो लाख रुपये के साथ एक गिरफ्तार
सुलतानगंज में दो राइफल व दो लाख रुपये के साथ एक गिरफ्तार
सुलतानगंज थाना पुलिस ने शनिवार को दो राइफल सहित दो लाख रुपये के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराध की योजना बना रहे अपराधी पर पुलिस की नकेल से अपराधियों में हड़कंप मच गया है. गुप्त सूचना पर पुलिस पदाधिकारी व जवान ने बालू घाट रोड सीढ़ी घाट स्थित एक घर से एक अपराधी को दो राइफल व दो लाख रुपये के साथ धर दबोचा. पकड़े अपराधी के अन्य सहयोगी फरार हो गये. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी घाट रोड, सीढ़ी घाट के रूप में एक की पहचान की गयी है. फरार अन्य अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. सूत्रों की माने तो थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि पांच-छह की संख्या में अपराधी हथियार लेकर जुटे है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की संभावना है. सीढ़ी घाट स्थित एक घर में एकत्रित होने की गुप्त सूचना मिलते ही थाना पुलिस स्थल पर पहुंची. पुलिस टीम को आते देख अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर एक अपराधी को उसके घर में ही गिरफ्तार कर लिया.अन्य अपराधी राइफल की गोली को लेकर फरार हो गये. गिरफ्तार युवक के पास से तलाशी में दो राइफल व दो लाख रुपये नकद बरामद किया गया है. डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से दो राइफल व दो लाख नकदी बरामद किया गया है. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य में दरार से ग्रामीणों में दहशत
नवगछिया. रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य में दरार आने से ग्रामीणों में दहशत है. तीन वर्ष पहले जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के कटाव में चार सौ परिवार का घर कट कर नदी में विलीन हो गया था. गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य किया गया था. इस बार कोसी नदी का करंट गांव की ओर हैं. किये गये कटाव निरोधी कार्य में दरार आने से ग्रामीणों में दहशत हैं. लगभग 50 मीटर कटाव निरोधी कार्य में दरार आया है. कटाव आरंभ हुआ, तो किनारे में दर्जनाें लोगों का घर कोसी नदी में कट कर विलीन हो जायेगा. गांव के मो इश्तेखार ने बाताया कि कटाव निरोधी कार्य में दरार की जानकारी जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता को फोन पर दी गयी है, किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई. मो जालो, मो रियासत, कबीर उद्दीन, बाबुल, तनवीर, फौदी, नियाज अख्तर पूर्व में हुए कटाव को बचाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है