Bihar News: भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के असानंदपुर स्थित एक मॉल के बेसमेंट में रेस्टोरेंट की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था जिसका खुलासा हुआ है. पुलिस की ओर से पिछले 48 घंटे में की गयी कार्रवाई के दौरान कुल पांच आरोपितों की गिरफ्तारियों का खुलासा किया गया है. साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान के साथ आरोपितों के मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है. मामले में पुलिस ने मॉल के संचालक के साथ दो महिला और दो दलालों को गिरफ्तार किया है.
कई व्हाइट कॉलर लोग भी रडार पर
पुलिस अब जब्त किये गये मोबाइल से मिली जानकारी के आधार पर मामले की अग्रतर जांच करने में जुटी हुई है. शहर के कई व्हाइट कॉलर लोगों के भी सेक्स रैकेट से जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं. मामले में भागलपुर पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को सिटी एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
ALSO READ: Bihar News: पूर्णिया में 26 साल पहले हुआ था फर्जी एनकाउंटर, पूर्व थानेदार और दारोगा जेल भेजे गए
मॉल के नीचे एक रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था धंधा
प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि विगत 25 सितंबर को तातारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि असानंदपुर स्थित मॉल के नीचे एक रेस्टोरेंट की आड़ में सेक्स रैकेट का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है. उक्त सूचना के आलोक में तातारपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रीता कुमारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने तुरंत छापेमारी की. इसमें पुलिस को देख एक व्यक्ति वहां से भागने लगा. पकड़ कर पूछने पर उसने अपना नाम दिलीप कुमार सिंह (मॉल मालिक) बताया. इसके बाद पुलिस ने बेसमेंट में बने कमरे/केबिन की तलाशी ली. इसमें एक पुरुष और एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. नाम-पता पूछने पर पुरुष ने अपना नाम हबीबपुर के सालेहपुर निवासी राहुल कुमार साह और युवती ने अपने नाम के साथ पता इशाकचक का पता बताया.
केबिन में आपत्तिजनक स्थिति में धराए
उक्त कमरे से इस्तेमाल किये गये 11 कंडोम और कंडोम का एक नया पैकेट बरामद किया गया. दूसरे कमरे/केबिन से भी एक पुरुष और महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. उनमें पुरुष ने अपना नामक अमर कुमार दास उर्फ अमित और पता मोजाहिदपुर के गुड़हट्टा चौक बताया. वहीं महिला ने अपने नाम के साथ पता नाथनगर बताया. सभी ने पूछताछ करने पर सेक्स रैकेट के धंधे में संलिप्त होने की बात स्वीकार की.
मॉल मालिक समेत महिला व दलाल गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर गिरफ्तार मॉल के मालिक सहित दो महिलाओं और दो दलालों को शुक्रवार को जेल भेज दिया. सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में तातारपुर थाना में पदस्थापित ट्रेनी एसपी अनुपम कुमारी, एएसआइ प्रदीप कुमार सिंह, हवलदार अशोक कुमार सिंह, महिला सिपाही रौशनी कुमारी और सुलेखा कुमारी एवं सिपाही दीपक कुमार और आदित्य कुमार शामिल थे.