आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर का आगमन नौ को, तैयारी जोरों पर
समय सामाजिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक संगठन की ओर से बुधवार के गौशाला परिसर में बैठक हुई.
समय सामाजिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक संगठन की ओर से बुधवार के गौशाला परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने एवं संचालन महामंत्री सुनील जैन ने किया. बैठक में नौ मार्च को आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के भागलपुर आगमन और सैंडिस कंपाउंड में सत्संग आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. आर्ट ऑफ लिविंग का शिविर आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन एवं समय के संयुक्त तत्वावधान में लगाया जायेगा. बेंगलुरु के परम तेज, अंतरराष्ट्रीय शिक्षक प्रशांत, गणेश सुल्तानिया, वाराणसी के आनंद एवं मुंबई के आकर्षण शामिल हुए.
स्वामी परम तेज ने कहा शिविर का उद्देश्य लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान और आत्मसाक्षत्कार के माध्यम से जीवन को खुशहाल बबनाने में मदद करना है. प्रशांत ने कहा कि शिविर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जायेंगी.
गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि शिविर में आयोजित योग, ध्यान और प्राणायाम कार्यक्रमों से व्यक्ति को तनाव और चिंता से मुक्ति के कुछ खास टिप्स मिलेंगे. सुनील जैन ने एवं गणेश सुलतानिया ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु के आगमन से व्यक्तिगत विकास के अवसर मिलते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है