जाम की वजह से कई सेंटरों पर विलंब से पहुंचे परीक्षार्थी बैरंग लौटे

जिले में 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा 42 केंद्रों पर आयोजित की गयी. कुल 19392 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें में 6285 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 1:02 AM

जिले में 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा 42 केंद्रों पर आयोजित की गयी. कुल 19392 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें में 6285 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान कई विद्यार्थियों की परीक्षा देर से पहुंचने के कारण छूट गयी.

जानकारी के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है और एक भी निष्कासन की सूचना नहीं है. परीक्षा की मॉनिटरिंग वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार कर रहे थे तो जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के साथ एसएसपी आनंद कुमार ने जिला स्कूल सहित कई केंद्रों का जायजा लिया है. सिटी एसपी के रामदास सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया है. इस दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो स्टेट की दुकानें और साइबर कैफे को पुलिस द्वारा बंद कराया गया था. केंद्र पर जैमर लगाया गया था जिसके कारण केंद्रों के आसपास मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा था. केंद्रों पर परीक्षार्थियों के गर्म कपड़ों को उतरवाकर समेत तीन चक्र की जांच के बाद प्रवेश दिया गया.

टीएनबी कॉलेजिएट केंद्र पर फूट-फूटकर रोने लगी छात्रा

टीएनबी कॉलेजिएट सेंटर पर विलंब से पहुंचने पर चार परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी है. इनमें पूजा उपाध्याय नाम की परीक्षार्थी 11.05 बजे सेंटर पर पहुंची थी. जिसके बाद उसे प्रवेश नहीं दिया गया, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी. स्थानीय लोगों ने पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराया, लेकिन पदाधिकारियों ने नियम का हवाला देते हुए कहा कि कुछ नहीं कर सकते हैं. जिला स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला, बरारी हाईस्कूल, टीएनबी लॉ कॉलेज, एसएस बालिका नाथनगर, मुस्लिम माइनोरिटी इंटर कॉलेज, महादेव सिंह कॉलेज आदि अन्य सेंटरों से भी परीक्षार्थियों के विलंब से पहुंचने पर परीक्षा छूट जाने की सूचना है. परीक्षार्थियों ने बताया कि जाम लगने के कारण देर से पहुंचे, जिस कारण परीक्षा छूट गयी.

बैग लेकर जाने को लेकर सुरक्षा कर्मियों के साथ हुआ विवाद

मोक्षदा बालिका इंटरस्तीय स्कूल में परीक्षा केंद्र के अंदर बैग लेकर जाने को लेकर परीक्षार्थियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच बहस हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओ धनंजय कुमार और सिटी एसपी अजय कुमार चौधरी ने परीक्षार्थियों को समझाकर शांत कराया. परीक्षार्थियों का कहना था कि बाहर उनके बैग की सुरक्षा कौन करेगा, इसलिए बैग लेकर अंदर जाना चाहते हैं. इस पर पुलिस पदाधिकारियों ने परीक्षार्थियों के बैग की सुरक्षा करने की बात कहते हुए बैग को बाहर ही रखने का आश्वासन दिया.

परीक्षा केंद्र के आसपास की सड़कों पर लगा जाम

परीक्षा केंद्र के आसपास और रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण परीक्षा खत्म होने के बाद और शुरू होने से कुछ देर पहले जाम की स्थिति देखी गयी. घंटाघर, रेलवे स्टेशन, डिक्शन मोड़, पोस्ट ऑफिस रोड पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति देखी गयी. जबकि ट्रेनों में भी अत्यधिक भीड़ देखी गयी. लंबी दूरी के ट्रेनों पर परीक्षार्थियों को खड़े खड़े यात्रा करते देखा गया.

किसी ने आसान तो किसी ने कठिन बताया प्रश्न

बरारी हाइस्कूल सेंटर पर महाराजगंज यूपी से पहुंचे नीतीश वर्मा ने कहा कि प्रश्न ईजी टू मॉडरेट था. इसी केंद्र पर कोलकाता से आयी सोनाली गुप्ता ने कहा कि पूरे प्रश्न पत्र में 50 से 60 प्रश्न आसान थे, जबकि बांकी उलझाने वाले थे. जिला स्कूल में बांका की काजल ने कहा कि मैथ रीजनिंग के प्रश्न आसान थे, जबकि सांइस नार्मल था. रांची के हर्ष ने बताया कि साइंस, एप्टीट्यूड ज्योग्राफी आसान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version