मारवाड़ी युवा मंच का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आज

मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा एवं उदय शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को देवी बाबू धर्मशाला परिसर में दोपहर तीन बजे जया-हरीश मिश्र की स्मृति में नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:23 PM

मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा एवं उदय शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को देवी बाबू धर्मशाला परिसर में दोपहर तीन बजे जया-हरीश मिश्र की स्मृति में नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जायेगा. उदय शाखा के संरक्षक शैलेश मिश्रा ने बताया कि इसमें कृत्रिम पैर, हाथों का प्रत्यारोपण किया जायेगा. यह श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग हो रहा है. इसे लेकर मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू, रचित बजाज, अर्पित जालान, अभिषेक बुबना, राजीव गर्ग, आयुष केजरीवाल, आलोक बजाज मोंटी, गौरव जैन, शुभम झुनझुनवाला, पंकज कानोडिया आदि लगे हैं. ब्राह्मण मंडल के चुनाव को लेकर छह लोगों ने लिया पर्चा श्रीब्राह्मण मंडल के चुनाव में शनिवार को नामांकन पत्र लेने वालों की गहमागहमी रही. छह लोगों ने पर्चा लिया. जिनमें दिलीप कुमार शर्मा दीपू डालडा वाले, नितिन भुवानेका, वैद्य गोपाल कृष्ण मिश्र, सत्यनारायण शर्मा, रतन शर्मा भारद्वाज, प्रदीप शर्मा हैं. रविवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि है. शाम पांच बजे तक साफ होगा कि कौन, किस पद के लिए नामांकन पर्चा जमा किया है. जरूरी हुआ तो चुनाव आठ सितंबर को होगा. यह जानकारी चुनाव समिति के सदस्य हरी प्रसाद शर्मा, गिरधारी लाल जोशी और जगदीश मिश्र पप्पू ने साझे तौर पर दी है. मौके पर अध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्र, महासचिव ओम प्रकाश शर्मा, पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी उपस्थित थे. दो दिवसीय भादो अमावस उत्सव कल से, तैयारी आखिरी चरण में श्री दादी जी सेवा समिति के तत्वावधान में दो व तीन सितंबर को राणी सती मंदिर, चुनिहारी टोला में राणी सती दादी जी का भादो अमावस उत्सव मेला होगा. इसे लेकर तैयारी आखिरी चरण में है. अध्यक्ष अनिल खेतान ने बताया कि दो सितंबर को सुबह 11:30 बजे राणी सती का मंगलपाठ सह ज्योति पूजन होगा. महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया ने बताया कि बागड़ी व टीम की ओर से होगा. रात्रि 8:30 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा. दूसरे दिन तीन सितंबर को अहले सुबह दो बजे मां जगदंबा का अभिषेक होगा. साढ़े चार बजे मंगल आरती व 11:30 बजे जात पूजन होगा. संध्या चार बजे मंदिर परिसर में भव्य मेला का आयोजन होगा. संध्या साढ़े छह बजे भगवान भोलेनाथ का शृंगार एवं राणी सती की महाआरती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version