वृंदावन के कलाकारों ने किया रासलीला का मंचन, भक्तों ने लगाए राधे-कृष्ण के जयकारे

गोशाला परिसर, नया बाजार में रविवार को दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला का समापन हो गया. दूसरे दिन वृंदावन के आदित्य राज बृजवासी ग्रुप की ओर से रासलीला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:58 PM

गोशाला परिसर, नया बाजार में रविवार को दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला का समापन हो गया. दूसरे दिन वृंदावन के आदित्य राज बृजवासी ग्रुप की ओर से रासलीला का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्रज की होली और राधा-कृष्ण की रासलीला ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे. इस दौरान राधे-कृष्ण की जयकारा करते रहे. भगवान श्रीकृष्ण और राधा के संग सबने भक्ति गीत गाते हुए होली खेला.आयोजन में देर रात तक दर्शक भजन व गीत पर झूमते रहे. सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, महामंत्री गिरधारी केजरीवाल, सत्यनारायण पोद्दार, सुनील जैन, मेला संयोजक रोहित बाजोरिया आदि ने किया.

पूर्व मेयर वीणा यादव ने कहा मनुष्य के लिए सर्वोत्तम आहार दूध है. पौष्टिक तत्वों से यह भरा हुआ है. .जैसे माता पिता हमारे हैं. उसी भांति गाय भी हमारी हितकारिणी माता है. सत्य नारायन पोद्दार ने कहा पूर्वजों का ध्यान करके गौमाता को श्रद्धा पूर्वक घास खिलाने से कई शुभ फल प्राप्त होता है. गिरधारी केजरीवाल ने कहा गो माता सभी के लिए वंदनीय और पूजनीय है. मंच का संचालन सुनील जैन ने किया.

वाराणसी के कलाकारों ने महाआरती कर अतिथियों को किया आकर्षित

वाराणसी के कलाकारों ने गाय व गंगा की महाआरती करके अतिथियों को आकर्षित किया. इस दौरान मनोरम दृश्य प्रदर्शित हुआ. सैकड़ों दीप प्रज्वलित की गयी और श्रद्धालु भक्ति में विभोर हो उठे. मारवाड़ी व्यायाम शाला के बच्चों ने शारीरिक प्रदर्शन व अन्य करतब करके लोगों को हैरत में डाल दिया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. ग्रुप ए में आद्या राजहंस, अदिति कानोडिया, गुप्ता ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. ग्रुप बी में अंजलि रिया, साक्षी पोद्दार, कस्तूरी मेहता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृत्या स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर लक्ष्मी नारायण डोकानिया, रामगोपाल पोद्दार, बद्री प्रसाद छापाेलिका, नंद पोद्दार, रोहित बाजोरिया , सज्जन किशोरपुरिया, ,शिव केडिया, घनश्याम कोटरीवाल, कृष्ण झुनझुनवाला, नीरज कोटरीवाल, प्रो बिहारी लाल चौधरी, शरद सलारपुरिया, राजेश बंका, संजय खेमका, सुनील बुधिया, कृष्ण झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version