अरुनाभ ने क्रिकेट में काफी लोकप्रियता मिली
जिला क्रिकेट टीम में 1980 के दशक में अपने खेल से खेल प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले पूर्व क्रिकेटर अरुनाभ बोस नहीं रहे.
जिला क्रिकेट टीम में 1980 के दशक में अपने खेल से खेल प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले पूर्व क्रिकेटर अरुनाभ बोस नहीं रहे. उन्होंने क्रिकेट खेल के दम पर काफी लोकप्रियता भी हासिल किया. अपने समय के नामचीन क्रिकेटर में उनका नाम लिया जाता था. जिला क्रिकेट के पूर्व क्रिकेटर सह बिहार क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद मिश्रा ने कहा कि अरुनाभ बोस का निधन क्रिकेट जगत के लिए बड़ा नुकसान है. उनके निधन से जिला क्रिकेट संघ व क्रिकेटरों में शोक की लहर है. उन्होंने बताया कि अरुनाभ बोस उर्फ तोतो दा 1980 व 1995 के बीच क्रिकेट खेल के बेस्ट खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे. इसके बाद उन्होंने क्लास वन प्रतियोगिता के अंपायर रहे हैं. साथ ही जिला क्रिकेट संघ के सचिव, कोच व विवि क्रिकेट टीम के लिए भी कोच और चयनकर्ता भी रहे है. उन्होंने बताया कि अरुनाभ बोस एक अच्छे इंसान भी रहे हैं. उनके निधन पर अमरेश कुमार, प्रो मनोज कुमार, सुबीर मुखर्जी, डॉ गुंजन ठाकुर, फारूक आजम, मेहताब मेहंदी, हसन खान, अनूज कुमार, बासुकिनाथ मिश्रा आदि ने शोक संवेदना प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है