अरविंद साह जिलाध्यक्ष, घनश्याम मंडल संगठन महासचिव व खुशबू कुमारी महिला जिलाध्यक्ष नामित
जन सुराज की ओर से शनिवार को कचहरी परिसर जिला परिषद कार्यालय के समीप स्थित एक होटल सभागार में जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा की गयी.
जन सुराज की ओर से शनिवार को कचहरी परिसर जिला परिषद कार्यालय के समीप स्थित एक होटल सभागार में जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा की गयी. जिलायध्यक्ष पीरपैंती के अरविंद साह, संगठन महासचिव जगदीशपुर के घनश्याम मंडल व खुशबू कुमारी को महिला जिलाध्यक्ष चुना गया. वहीं, हबीब मुर्शीद, प्रो बिहारीलाल, अवधेश साहू, अशोक सिंह व अशोक मंडल को संरक्षक बनाया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुंगेर के पूर्व सांसद मुनाजिर हसन एवं विशिष्ट अतिथि को-ऑपरेटिव बैंक मुंगेर डिवीजन के अध्यक्ष श्रीकांत यादव व इरफान मलिक थे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से की गयी. इसके बाद पार्टी की ओर से पिछले दो वर्षों में की गयी उपलब्धि को प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित किया गया.
किसान अध्यक्ष विपिन बिहारी, युवा जिलाध्यक्ष मंजर, मुख्य प्रवक्ता गौतम दुबे व अनुमंडल अध्यक्ष छोटेलाल बनेपार्टी की ओर से समिति की घोषणा की गयी. किसान अध्यक्ष के रूप में विपिन बिहारी, युवा जिलाध्यक्ष के रूप में मंजर आलम और गौतम दुबे को मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी. भागलपुर अनुमंडल में छोटेलाल शाह को अनुमंडल अध्यक्ष, ममता शर्मा को महिला अध्यक्ष और अभिषेक अर्णव को युवा अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गयी. शाहकुंड के युवा सामाजिक कार्यकर्ता शिरोमणि, सरदार हर्षप्रीत सिंह समेत 15 लोगों को जिला सचिव बनाया गया. कहलगांव अनुमंडल में धर्मेश कुमार को अनुमंडल अध्यक्ष, पवन यादव को युवा अध्यक्ष और महिला अध्यक्ष के रूप में वंदना झा को जिम्मेदारी दी गयी. नवगछिया अनुमंडल में राजीव चौधरी को अनुमंडल अध्यक्ष, उमा देवी को महिला अध्यक्ष और शुभम कुमार को युवा अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी मिली. इस दौरान जन सुराज के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जन सुराज की विचारधारा को आगे बढ़ाने और जिले के विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया. इधर डॉ देवज्योति मुखर्जी ने बताया कि उन्हें 15 जिला उपाध्यक्ष्यों में एक बनाया गया है. मौके पर स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह, विश्वेश आर्या, विश्वकर्मा महासंघ के संयोजक विशाल आनंद, पूर्व पार्षद राकेश दुबे उर्फ गुड्डू दुबे, भाजपा ने पूर्व नगर अध्यक्ष विजय साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है