आयुष्मान कार्ड बनाने का आशा दीदी ने किया बहिष्कार
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में सोमवार को आशा दीदियों की समूह ने डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना से स्वयं को अलग रखने के निर्णय संबंधी संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन पीएचसी प्रभारी डाॅ विनोद कुमार को सौंपा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में सोमवार को आशा दीदियों की समूह ने डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना से स्वयं को अलग रखने के निर्णय संबंधी संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन पीएचसी प्रभारी डाॅ विनोद कुमार को सौंपा. मुख्य गेट पर आकर आयुष्मान कार्ड बनाने का बहिष्कार संबंधी नारेबाजी की. आशा फेसलिटेटर जुलेखा खातून व रंजू देवी ने बताया कि न्यूनतम मानदेय में आशा दीदियों से अधिकतम कार्य कराया जा रहा है. हमलोग परिवार नियोजन, प्रसव, जच्चा- बच्चा की देखभाल करना, संक्रमित रोग व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता व सर्वे करते आ रहे हैं. वाबजूद इसके कोई अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि तय किये बिना उसी मानदेय पर मोबाइल एप से आयुष्मान कार्ड बनाना संभव नहीं है. मौके पर लक्ष्मी देवी, रीता देवी, कुसुमलता देवी, साक्षी शर्मा, शहजादी खातून, रीता देवी, वंदना, डेजी, पूर्णिमा, साधना आदि मौजूद थी.
बिहपुर. सरकार ने निर्देश दिया है कि आशाओं के द्वारा सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए. आशा को ऑपरेटर आइडी भी बना दिया है. आशाओं का कहना है की मुझे सरकार ने उत्प्रेरक का काम करने के लिए बहाल किया है. हम लोग उत्प्रेरक का ही पैसा लेते हैं. सरकार हमें मानदये नहीं देकर इंसेंटिव दे रही है. हमें मानदेय दिया जाए. जबरदस्ती उच्च अधिकारी के द्वारा कार्य को सौंपा जा रहा है. टारगेट भी दिया जा रहा है. मौके पर .प्रखंड अध्यक्ष रिंकू देवी, आशा फैसिलिटेटर सुमन देवी, रुक्मिणी देवी, अनूपा देवी, वीणा देवी, ममता सिंह, आशा नसरीन खातून, सुनैना देवी, रीता देवी, बेबी देवी, प्रीति देवी, प्रेमलता व सभी आशा मौजूद थी.विक्रमशिला महोत्सव को लेकर बुलायी गयी बैठक स्थगित
कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने प्रस्तावित विक्रमशिला महोत्सव की आयोजन की रूपरेखा, तिथि निर्धारण एवं अन्य मसलों की चर्चा के लिए सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व विक्रमशिला से जुड़े विभिन्न संगठनों व बुद्धिजीवियों की बैठक बुलायी थी. सोमवार को बैठक स्थगित कर दी गयी. जिला मुख्यालय से डीएम समेत जिले के पदाधिकारी की टीम का पीरपैंती आगमन स्थगित कर दिया गया. प्रस्तावित विक्रमशिला महोत्सव को लेकर बैठक की अगली तिथि का निर्धारण 28 नवंबर को किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है