Bhagalpur News : खराब काम करने वाली आशा होंगी चयनमुक्त, बेहतर को मिलेगा सम्मान
जिला स्वास्थ्य समिति ने शनिवार को बैठक कर आशा के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने की.
जिला स्वास्थ्य समिति ने शनिवार को बैठक कर आशा के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने की. सिविल सर्जन ने सभी प्रखंड के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों को कहा कि वैसी सभी आशा जो काम नहीं कर रही हैं, उन्हें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रिपोर्ट जारी कर चयन मुक्ति की अनुशंसा करेंगे. हालांकि, एक बार सुधार का मौका दिये जाने की उम्मीद है. जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी इन्हें चयन मुक्त करेंगे. बैठक में आशा प्रोग्राम, एनीमिया मुक्त भारत, परिवार नियोजन व अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. वहीं, वर्ष 2024-25 में गुणवत्तापूर्ण व लक्ष्य के अनुसार काम करने का निर्देश दिया. मौके पर जिलाधिकारी के निर्देश पर खराब प्रदर्शन वाले आशा की सूची जारी की गयी. इनमें नारायणपुर बैकठपुर दुधैला की परमिता कुमारी, बिहपुर झंडापुर की शांति देवी, खरीक सिहकुंड की ललिता देवी, नवगछिया जमुनिया पंचायत की बिंदु कुमारी, गोपालपुर कालूचक की देहूती कुमारी, इस्माइलपुर मेघना टोला की रीना देवी, पीरपैंती कामत हुजूरनगर की नीलम कुमारी, कहलगांव ओगरी पंचायत की शीला कुमारी, गोराडीह गरहौतिया की बीवी सोनी, सन्हौला धुआबै की सुचिता कुमारी, जगदीशपुर बलुआचक की राम दुलारी देवी, नाथनगर गोसाईंदासपुर की सुनैना कुमारी व सुल्तानगंज कोलगामा की श्यामा रानी राय शामिल हैं. बैठक में जिला सामुदायिक उत्प्रेरक भरत कुमार सिंह ने सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक से अग्रिम मासिक भ्रमण योजना को प्रत्येक महीने के पहली तारीख पर भेजने काे कहा गया. बैठक को प्रमंडलीय आशा समन्वयक राजीव रंजन सिंह ने संबोधित किया.
अच्छा प्रदर्शन करने वाली आशा होंगी सम्मानित