आशुतोष चैंपियन व सुप्रिया बनी उपविजेता

जिला शतरंज संघ के बैनर तले सोमवार को सेकंड प्रेसीडेंशियल स्टेट ओपन अंतर राज्य शतरंज प्रतियोगिता अलीगंज स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:00 PM

जिला शतरंज संघ के बैनर तले सोमवार को सेकंड प्रेसीडेंशियल स्टेट ओपन अंतर राज्य शतरंज प्रतियोगिता अलीगंज स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित किया गया. इससे पूर्व स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. प्रतियोगिता में भागलपुर, बांका, सहरसा, अररिया, पटना, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, पूर्णिया व गया के कुल 87 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व मेडल प्रदान किया गया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिटर अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि 12 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भी शामिल हुए थे. प्रतियोगिता कुल सात चरणों में संपन्न हुई. पटना के आशुतोष कुमार 6.5 अंक प्राप्त कर विजेता बने. जबकि लखीसराय की सुप्रिया भारद्वाज छह अंक के साथ उपविजेता बनीं. वहीं, बुकल्स के आधार पर तृतीय स्थान पर मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू रहे. इसके अलावा चतुर्थ से दसवें स्थान प्राप्त करने वालों में अंकुश कुमार, रवि शंकर प्रसाद, अमित कुमार झा भागलपुर, सीमांत अभिषेक बांका, सत्यम कुमार कटिहार, सुंदरम झा व किसलय कौशिक भागलपुर के हैं. मौके पर आशीष मंडल, विवेक शाह, प्रधानाचार्य मनीषा काशान, कंचन कुमारी, अमित कुमार झा, पल्लवी, अजय कुमार मिश्रा, कुणाल कुमार राय, सुकांतो दास, नेहा कुमारी आदि मौजूद थे. ————- अंडर-9 वर्ग में पूर्णिया के आर्यन कुमार चार अंक लेकर विजेता बने. बकल्स के आधार पर भागलपुर के रुद्र प्रताप उपविजेता व बकल्स के आधार पर तृतीय स्थान पर लखीसराय के वैभव आनंद रहे. ————- अंडर-13 वर्ग में भागलपुर के प्रखर चौरसिया विजेता बने. खगड़िया के अंकित कुमार तिवारी उपविजेता व बांका के अमृत पार्थ नंदन तृतीय स्थान पर रहे. —————— महिला वर्ग में भागलपुर की यीशु मोहन विजेता बनी. सर्वश्रेष्ठ शारीरिक अक्षम प्रतिभागी का पुरस्कार भागलपुर की संगीता कुमारी ने प्राप्त किया. उभरता हुआ सितारा के खिताब संचित प्रसार को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version