राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने ऑनलाइन किया स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ

राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने ऑनलाइन किया स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2020 9:14 AM

भागलपुर. भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे ने भागलपुर में बढ़ रहे कोरोना महामारी में चिकित्सीय सुविधा एवं उपकरण उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है. इसका विधिवत शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ऑनलाइन किया. कार्यक्रम में वार रूम स्थित काॅल सेंटर के लिए तीन नंबर जारी किया गया है. 9939563366, 8797348401, 8789688596 जिसपर रजिस्टर्ड कर सुविधा ली जा सकती है.

उन्होंने बताया कि कल सदर अस्पताल में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे सदर अस्पताल में उनके द्वारा सीएसआर के माध्यम से जर्मनी से मंगायी गयी दो पोर्टेबल ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर मशीन का 2 बजे अपराह्न लोकार्पण करेंगे. ताकि मरीजों को उचित स्वास्थ्य लाभ जल्द उपलब्ध हो सके. अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध जंग में केंद्र सरकार बिहार के साथ मुस्तैदी से खड़ा है. किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है.

उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत स्तर पर भागलपुर समेत बिहार के अन्य जिलों के लोगों एवं प्रशासन के वे संपर्क में हैं. कार्यक्रम में संरक्षक देवकुमार पांडेय, प्रभारी अभय घोष सोनू, अनूप लाल साह, सुरेंद्र पाठक, चंदन ठाकुर, सुधीर भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, गौरव दास, नरेश मिश्रा, संजय भट्ट, अमरदीप साह, सुधीर चौधरी, नीतू चौबे, नरेंद्र झा, पूनम भगत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version