पक्षी गणना में 600 से अधिक प्रवासी पक्षी सुरखाब दिखा

भागलपुर जिले में एशियन वाटरबर्ड सेंसस या पक्षी गणना का कार्य जारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:28 PM

वन प्रमंडल कार्यालय भागलपुर की ओर से जिले में एशियन वाटरबर्ड सेंसस या पक्षी गणना का कार्य जारी है. विक्रमशिला गंगेटिक डॉल्फिन अभ्यारण्य में सुलतानगंज से लेकर कहलगांव तक प्रवासी व स्थानीय पक्षियों का सर्वे का काम करीब-करीब पूरा हो गया है. सर्वे में शामिल पक्षी विशेषज्ञ राहुल रोहिताश्व ने बताया कि लगभग साठ किलोमीटर के दायरे में इस बार पिछले वर्ष कि तुलना में बर्ड डायवर्सिटी व संख्या दोनों ही अधिक देखी गयी. पिछले बार कि तुलना में प्रवासी बत्तखों की कम प्रजाति मिली. वहीं 600 से अधिक सुरखाब या रुडी शेलडक अभ्यारण्य में दिखा. यह पक्षी प्रति वर्ष हमारे देश में हिमालय पार कर सेंट्रल एशिया व साइबेरियन रीजन से आते हैं. गणना टीम में रिसर्च स्कॉलर निवेदिता, आनंद कुमार, दीपक कुमार, डॉल्फिन मित्र वाल्मीकि, योगेंद्र महलदार, प्रिया कुमारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version