बिहार के 100 से अधिक जलाशयों व नदियों में एशियन वाटरबर्ड सेंसस होगा. इसको लेकर जिले में प्रवासी पक्षियों का प्री सर्वे पूरा हो गया है. अब पक्षियों की गणना शुरू होगी. वन विभाग की ओर से अबतक गणना की शुरुआत की तिथि तय नहीं की गयी है. सर्वे के दौरान पाया गया कि इस समय जलाशयों में पानी अधिक है. यहां पर यहां टीले नजर नहीं आ रहे हैं. पानी कम होने व सर्दियों के बढ़ते ही पक्षियों की संख्या बढ़ेगी. गहरे पानी में पक्षी कम बैठते हैं, छिछले पर में बैठते हैं. इससे पक्षियों को खाने के लिए धोंधा, सीप, केकड़े, छोटी मछलियां, घास व दूसरे जीव जंतु खाने को मिलते हैं. वन विभाग ने विक्रमशिला गंगेटिक डॉल्फिन सेंचुरी में बरारी से कहलगांव, कहलगांव से मनिहारी, घटोरा वेटलैंड बिहपुर, गोगाबिल व बघारबिल कटिहार, नागी, नकटी व गढइ जलाशय जमुई का सर्वे किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है