जगतपुर झील में प्रवासी व देसी पक्षियों की विविधता कायम
एशियन वाटरबर्ड सेंसस यानी पक्षी गणना कार्य जारी
जिले में वन विभाग की ओर से एशियन वाटरबर्ड सेंसस यानी पक्षी गणना कार्य जारी है. सोमवार को नवगछिया के जगतपुर झील में टीएमबीयू के जंतु विज्ञान विभाग के प्रो डीएन चौधरी के नेतृत्व में गणना पूरी की गयी. उन्होंने बताया कि जगतपुर झील में प्रवासी व देसी पक्षियों की विविधता कायम है. प्रवासी पक्षियों में ऑस्प्रे, बूटेड इगल, फॉल्कॉन, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, गार्गेनी व देसी पक्षियों में पनकौआ, लोहा सारंग, छोटी व बड़ी सिल्ही जैसे पक्षी हैं. करीब 500 से अधिक संख्या में पक्षी दिखे. इस झील में पक्षियों के अनुकूल जलवायु, जल की उपलब्धता, भोजन की प्रचुरता व सुरक्षा है. समय-समय पर झील में जमा जलकुंभियों की सफाई की जरूरत है. यह झील बर्डिंग साइट के रूप में विकसित हो सकता है. सर्वेक्षण के दौरान राहुल, जय, दिव्यांशु व निवेदिता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है