स्टेशन पर जनरल कोच के पास जनता खाना उपलब्ध कराने को कहा

यात्रियों सुविधा व परिचालन क्षमता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मालदा रेल डिवीजन की सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने भागलपुर रेलवे स्टेशन के कोच रेस्टोरेंट व टेकानी गुड्स शेड का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 1:26 AM

यात्रियों सुविधा व परिचालन क्षमता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मालदा रेल डिवीजन की सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने भागलपुर रेलवे स्टेशन के कोच रेस्टोरेंट व टेकानी गुड्स शेड का निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारी से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये. पार्किंग क्षेत्र में वाहनों की बढ़ते संख्या को समायोजित करने के लिए पार्किंग स्थान और इसकी उचित प्रबंधन की स्थिति की जांच की गयी. केटरिंग आउटलेट्स में स्वच्छता, खाद्य गुणवत्ता और सेवा की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया गया, ताकि यात्रियों को अच्छा खाद्य अनुभव मिल सके. निर्देश दिया कि जनता खाना हर हाल में यात्रियों को कोच के पास जाकर उपलब्ध कराया जाये. पार्सल एरिया को देखा और जानकारी ली. कोच रेस्टोरेंट की स्वच्छता, खाद्य गुणवत्ता और समग्र यात्री सेवा मानकों का भी मूल्यांकन किया गया. रेस्टोरेंट में भोजन की विविधता, सेवा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया.

सीनियर डीसीएम ने कहा कि मालदा डिवीजन यात्री सुविधाओं और परिचालन दक्षता में निरंतर सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. निरीक्षण से प्राप्त सुझावों के आधार पर सुधारात्मक कदम उठाये जायेंगे और स्टेशन के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जायेगी. मालदा डिवीजन यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और संतोष को अपनी प्राथमिकता मानता है. उन्होंने कहा कि फुट ओवर ब्रिज पर टीटीइ की स्थायी तैनाती जल्द की जायेगी. उनके साथ डिवीजन के सीएमआइ प्रणय कुमार, सीएमआइ फूल कुमार शर्मा, सुधांशु आर्या सहित कई अधिकारी थे. सीनियर डीसीएम को इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस भागलपुर शाखा के सचिव प्रणय कुमार सिन्हा, सहायक सचिव बीके महाराज,सहायक सचिव शिव शंकर कुमार, निरंजन कुमार व अनिल कुमार यादव ने बुके देकर सम्मानित किया. इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव चंदन कुमार व शाखा के सदस्यों ने भी बुके दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version