मारपीट व फायरिंग, जान से मारने की दी धमकी

मारपीट व फायरिंग, जान से मारने की धमकी दी

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2020 7:30 AM

भागलपुर: नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को नवगछिया थाना में आवेदन देकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में सुरेंद्र ने कहा है कि वह देर शाम के 7:30 बजे बेटे अनिल कुमार और पोते कुश कुमार के साथ बगीचे से घर आ रहे थे. घर के बगल में ही बजरंगबली मंदिर के पास गांव के ही वरुण राय उसके बेटे राहुल राय, निक्कू राय, नीरज कुमार सिंह और तीन-चार अज्ञात लोगों ने रोका.

राहुल राय ने अनिल पर गोली चला दी जो उसके कान के बगल से निकल गयी. इसके बाद सभी आरोपित हम सबको घेर कर मारने लगे. राहुल राय व नीरज सिंह ने 10 लाख रुपये की रंगदारी की भी मांग की. राहुल व नीरज पर पूर्व से भी कई केस दर्ज है. हमलोगों वहां से किसी तरह से भागे. राहुल व नीरज ने कहा कि भाग कर कहां जाओगे. रात में भी तुम्हारे घर पर गोली मारेंगे. वरुण राय ने कहा कि कल तक रंगदारी का पैसा मेरे घर पर पहुंचा देना नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा. थाना के पुलिस कर्मी राजकुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version