टीएमबीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर अभ्यर्थियों का हुआ काउंसलिंग
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से टीएमबीयू के लिए मनोविज्ञान व बांग्ला विषय में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर अभ्यर्थियों का मंगलवार को विवि में काउंसेलिंग किया गया.
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से टीएमबीयू के लिए मनोविज्ञान व बांग्ला विषय में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर अभ्यर्थियों का मंगलवार को विवि में काउंसेलिंग किया गया. विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व गठित कमेटी ने उन शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग किया. विवि पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की मनोविज्ञान में 12 व बंगला विषय में पांच अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गयी. मौके पर सभी अभ्यर्थियों के शैक्षणिक व अन्य वांछित दस्तावेजों की जांच की गयी. काउंसलिंग में मुख्य रूप से सिविल सर्जन द्वारा निर्गत मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र, एसपी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र, एनओसी सहित मैट्रिक से लेकर पीएचडी, नेट आदि प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया. काउंसलिंग कमेटी के समक्ष दोनों विषयों के शत प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए. काउंसलिंग कमेटी में संयोजक डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, सोशल साइंस की डीन प्रो भावना झा, मानविकी के डीन प्रो नेहाल, साइंस डीन प्रो जगधर मंडल, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा के अलावा पीजी मनोविज्ञान विभाग के हेड डाॅ निरंजन प्रसाद यादव आदि शामिल थे. काउंसलिंग प्रक्रिया के संचालन में विश्वविद्यालय के जनरल सेक्शन की एसओ किरण कुमारी, प्रशांत कुमार झा, अतहर आलम आदि ने सहयोग किया. ———————————————– लॉ में नामांकन के लिए 765 आवेदन आये भागलपुर. टीएनबी लॉ कॉलेज में संचालित तीन वर्षीय लॉ कोर्स में नामांकन के लिए अब तक 765 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुआ है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि पांच अगस्त तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. कुल 120 सीट पर नामांकन लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आवेदन के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा. मेधा सूची तैयार कर आरक्षण कोटा का पालन करते हुए नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है