सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर 28 सेंटरों पर

जिले के 28 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की परीक्षा सात से 28 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:20 PM

जिले के 28 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की परीक्षा सात से 28 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में आयोजित की जायेगी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर संयुक्त निर्देश जारी किया है. दूसरी तरफ जिला शिक्षा विभाग के सभागार में 28 केंद्रों के केंद्राधीक्षक के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए जरूरी निर्देश दिये गये. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि सात व 11 अगस्त को दोपहर 12 से 2 बजे तक एक पाली में परीक्षा होगी. 25536 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना है. सुबह 10 बजे से प्रवेश शुरू होगा, जो 11 बजे ही लिया जायेगा. निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी करायी जायेगी. साथ ही जैमर लगाये गये हैं. परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन होगा. इसमें डिजिटल फिंगरप्रिंट कैप्चरिंग फोटोग्राफ व वीडियोग्राफी भी होगी. कंट्रोल कमांड रूम से सीसीटीवी सर्विलांस किया जायेगा. डीइओ ने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय व बिजली की समुचित व्यवस्था कराये. बैठक में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नितेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version