सिल्क सिटी के विभिन्न शिव मंदिरों में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को लेकर विविध आयोजन होंगे. कहीं निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी, तो कहीं अलग-अलग देवी-देवताओं व भूत-पिशाच की झांकी के साथ बरात निकाली जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान शिव व पार्वती का विवाह उत्सव होगा. विवाह उत्सव से पहले बरात निकाली जायेगी. महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालयों और मंदिरों में रंग-रोगन व सजाने का काम शुरू हो गया है.
बूढ़ानाथ मंदिर में मार्बल की हो रही सफाई, तो शिवशक्ति मंदिर में एक दिन पहले मंडप पूजन व भंडारा
यहां भी होगा जलाभिषेक व शृंगार
दुग्धेश्वर नाथ, कूपेश्वर नाथ, गोपेश्वर नाथ, भूत नाथ, शैलेश्वर नाथ, मनसकामना नाथ आदि शिव मंदिरों में भव्य सजावट की जा रही है. यहां जलाभिषेक व शृंगार होगा. कोतवाली स्थित कुपेश्वर नाथ मंदिर में एक क्विंटल ईख के रस, 51 किलो दूध, 21 किलो दही, 11 किलो शहद से बाबा का रूद्राभिषेक व पूजन होगा. इसके अलावा इसी मंदिर से हर दिल समिति की ओर से भगवान शिव की बरात निकाली जायेगी. इसके बाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा.घुड़सवार व बैलगाड़ी के साथ निकलेगी बारात, तो अमरनाथ व महाकुंभ की सजेगी झांकी
एक दिल समिति की ओर से 26 फरवरी को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर से बाबा भोलेनाथ की भव्य बरात निकाली जायेगी. आयोजक मंडल के पदाधिकारी रोहित चौधरी ने बताया बरात में 15 घोड़े, नौ बैंड पार्टी, चार बैलगाड़ी के साथ गणेश जी, पार्वती, शिव जी की प्रतिमा की झांकी सजायी जायेगी. इसमें अमरनाथ व महाकुंभ की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगा. शोभायात्रा की शुरुआत महाआरती कर होगी. बारात शाम पांच बजे मंदिर परिसर से निकल कर पूरे शहर में भ्रमण करेगी. इसके अलावा एक से एक झांकी प्रस्तुत की जायेगी. इस बार बोलबम, महाकाली आदि की झांकी खास होगी. सार्वजनिक बाबा वेलानाथ महादेव मंदिर समिति की ओर से सालेहपुर स्थित महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का आयोजन किया जायेगा. इधर शिव पार्वती मंदिर विकास समिति की ओर से बसंतपुर में भी महाशिवरात्रि का आयोजन किया जायेगा. पुल घाट से बड़ गाछ चौक तक बरात शोभायात्रा निकाली जायेगी. कुतुबगंज स्थित महादेव तालाब मंदिर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि होगी. गाजे-बाजे के साथ बरात निकाली जायेगी, जो कमलनगर, रामनगर कॉलोनी, मानिकपुर होते हुए मंदिर में पूरी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है