कहीं निकाली जायेगी निशान शोभायात्रा, तो कहीं विविध झांकी के साथ बरात
सिल्क सिटी के विभिन्न शिव मंदिरों में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को लेकर विविध आयोजन होंगे. कहीं निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी
सिल्क सिटी के विभिन्न शिव मंदिरों में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को लेकर विविध आयोजन होंगे. कहीं निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी, तो कहीं अलग-अलग देवी-देवताओं व भूत-पिशाच की झांकी के साथ बरात निकाली जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान शिव व पार्वती का विवाह उत्सव होगा. विवाह उत्सव से पहले बरात निकाली जायेगी. महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालयों और मंदिरों में रंग-रोगन व सजाने का काम शुरू हो गया है.
बूढ़ानाथ मंदिर में मार्बल की हो रही सफाई, तो शिवशक्ति मंदिर में एक दिन पहले मंडप पूजन व भंडारा
महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. प्राचीन बूढ़ानाथ मंदिर में आधुनिक सजावट की जा रही है. साथ ही मंदिर का जीर्णोद्धार भी शुरू हो गया है. पूरे मंदिर परिसर में लगे मार्बल की सफाई करायी जा रही है. मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि मंदिर के हर प्रशाल को फूल-पत्तियों से सजाया जायेगा. आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर को सजावटी टुन्नी बल्व, मार्ग को ट्यूब लाइट व गेट झालर से सजाया जायेगा. मंदिर के मुख्य द्वार को चतुर्भुज द्वार का स्वरूप दिया जायेगा. शिवशक्ति मंदिर पूजा समिति के सदस्यों ने महंत अरुण बाबा की अध्यक्षता में बैठक की. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए चर्चा हुई. सभी शिवसेवकों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी. मंदिर के सेवक दिनेश मंडल ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन सुबह 4:30 बजे बाबा सरकारी पूजा की जायेगी. संध्या 7.30 बजे विधि-विधान के साथ भगवान भोलेनाथ का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा. एक दिन पहले 25 फरवरी को बाबा का मंडप पूजन व भंडारा का आयोजन होगा. बैठक में अबन सिंह, विवेक यादव, रामानंद तिवारी, राजेश, रवि कुमार, सौरभ, मनोज, रितेश कुमार, रामकुमार सिंह, पिंकू शाह, सुमन कुमार, गोपाल, निशांत, हिमांशु, रितेश उपस्थित थे.यहां भी होगा जलाभिषेक व शृंगार
घुड़सवार व बैलगाड़ी के साथ निकलेगी बारात, तो अमरनाथ व महाकुंभ की सजेगी झांकी
एक दिल समिति की ओर से 26 फरवरी को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर से बाबा भोलेनाथ की भव्य बरात निकाली जायेगी. आयोजक मंडल के पदाधिकारी रोहित चौधरी ने बताया बरात में 15 घोड़े, नौ बैंड पार्टी, चार बैलगाड़ी के साथ गणेश जी, पार्वती, शिव जी की प्रतिमा की झांकी सजायी जायेगी. इसमें अमरनाथ व महाकुंभ की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगा. शोभायात्रा की शुरुआत महाआरती कर होगी. बारात शाम पांच बजे मंदिर परिसर से निकल कर पूरे शहर में भ्रमण करेगी. इसके अलावा एक से एक झांकी प्रस्तुत की जायेगी. इस बार बोलबम, महाकाली आदि की झांकी खास होगी. सार्वजनिक बाबा वेलानाथ महादेव मंदिर समिति की ओर से सालेहपुर स्थित महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का आयोजन किया जायेगा. इधर शिव पार्वती मंदिर विकास समिति की ओर से बसंतपुर में भी महाशिवरात्रि का आयोजन किया जायेगा. पुल घाट से बड़ गाछ चौक तक बरात शोभायात्रा निकाली जायेगी. कुतुबगंज स्थित महादेव तालाब मंदिर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि होगी. गाजे-बाजे के साथ बरात निकाली जायेगी, जो कमलनगर, रामनगर कॉलोनी, मानिकपुर होते हुए मंदिर में पूरी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है