कहीं फेज उड़ने-केबल जलने, तो कहीं ट्रांसफर्मर खराब होने से बत्ती रही गुल

बुधवार को सुबह से शाम तक हुई बारिश के कारण शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. कहीं फेज उड़ गया, तो कहीं केबल जल गये. इतना ही नहीं ट्रांसफर्मर भी खराब हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:17 PM

– बिजलीकर्मियों को एसबीआइ प्रधान कार्यालय समीप, खंजरपुर में स्थानीय लोगों के विरोध का करना पड़ा सामनावरीय संवाददाता, भागलपुरबुधवार को सुबह से शाम तक हुई बारिश के कारण शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. कहीं फेज उड़ गया, तो कहीं केबल जल गये. इतना ही नहीं ट्रांसफर्मर भी खराब हो गये.

केबल जलने से पांच घंटे तक रही बत्ती गुल

एसबीआइ प्रधान कार्यालय समीप खंजरपुर में केबल जलने से बिजली संकट गहरा गया. सूचना मिलने पर बिजलीकर्मी मौके पर पहुंचे. पहले से मौजूद मोहल्लेवासियों ने बिजलीकर्मियों को खरीखोटी सुनाई और बार-बार जानबूझकर बिजली व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया. इस दौरान कहा कि नया तार व पेाल नहीं गाड़ेंगे, तबतक जाने नहीं देंगे. बिजलीकर्मी ने अपनी लाचारी से अवगत कराया और कहा कि यह व्यवस्था विभाग से मिलेगी. लोगों ने भी उनकी परेशानी को समझते हुए केबल ठीक कराने पर राजी हो गये. हालांकि जब तक केबल को ठीक कर बिजली व्यवस्था बहाल की गयी, तबतक पांच घंटे बीत गये. खंजरपुर में देर शाम ट्रांसफर्मर खराब होने से एक बार फिर बिजली संकट गहरा गया. मशाकचक में सुबह तार गिरने से अफरातफरी मच गयी. बिजली तार को जोड़ने में दो घंटे लग गये. वहीं शहर के कृष्णा विहार, एलआइसी कॉलोनी में फेज उड़ने से दो घंटे बिजली संकट से लोगों को जूझना पड़ा.

बड़ी पोस्टऑफिस व घंटाघर मध्य क्षेत्र में तार पर पेड़ की टहनी गिरने पर पोल में आग लग गयी. फिर तार को सुधारने के लिए बिजली कर्मी पहुंचे.

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में डूबे सैकड़ों बिजली पोलबाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के चंपानगर, विष्णपुर, अमरी, कसमाबाद, रन्नूचक राघोपुर, हरिदासपुर, मिर्जापुर, श्रीरामपुर, अजमेरीपुर, रसदपुर सहित कई इलाकों में 400 से अधिक बिजली पोल डूब गये. एहतियात के तौर पर इन क्षेत्रों की बिजली काटनी पड़ी. कई स्थानों पर तार व पोल पानी से ऊपर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version