Bihar News: भागलपुर में अतिक्रमण हटाने गए सीओ और पुलिस पर हमला, जानिए क्यों उग्र हुए ग्रामीण…

Bihar News: भागलपुर में बिहार सरकार की जमीन पर बजरंगबली की बनी प्रतिमा को हटाने गयी पुलिस टीम और सीओ पर पथराव किया गया. जानिए किस मामले में दर्ज हुआ केस...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 4, 2024 6:13 AM
an image

Bihar News: भागलपुर के शाहकुंड क्षेत्र के बोरगांव मौजा में भूमि से अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस और प्रशासनिक टीम पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया. घटना के बाद अतिक्रमण हटाने गयी टीम को वापस लौटना पड़ा. हमले की वजह से पुलिस व प्रशासनिक टीम में शामिल कर्मी व पदाधिकारियों के आंशिक रूप से घायल होने की भी जानकारी दी गयी. इधर मामले में शाहकुंड अंचलाधिकारी के लिखित आवेदन पर शाहकुंड थाना में केस दर्ज कर लिया गया है.

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान हमला

दिये गये आवेदन में सीओ ने उल्लेख किया है कि सदर एसडीएम के निर्देश के आलोक में वह अपनी टीम के साथ थाना के सहयोग से वह बोरगांव मौजा की एक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे थे. इस दौरान सीओ के साथ राजस्व अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन आदि लोग उपस्थित थे. तभी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा टीम पर हमला कर दिया गया. साथ ही उक्त लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया.बता दें कि घटना सोमवार की बतायी जा रही है.

ALSO READ: Bihar Weather: भागलपुर में 10 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, खगड़िया में भी इस दिन से बढ़ेगी ठंड…

बजरंगबली की प्रतिमा हटाने के दौरान हुआ विवाद

सीओ ने आवेदन में बताया है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. उक्त बिहार सरकार की जमीन पर स्थानीय लोगों के द्वारा बरजंगबली की प्रतिमा एक साल पूर्व स्थापित की गयी थी. सरकारी कर्मियों ने उस प्रतिमा को हटाना शुरू किया तो लोग उग्र हो गए और विवाद छिड़ गया. सीओ ने बताया कि बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है. पथराव में हमलोग बाल-बाल बच गए.

अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ केस

सीओ ने बताया कि पथराव होने की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. उनके निर्देश पर वह मामले में केस दर्ज कराने पहुंचे. मामले में शाहकुंड पुलिस ने अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान-माल की क्षति का प्रयास करने की धाराओं में केस दर्ज कराया है.

Exit mobile version