भवानीपुर थाना क्षेत्र आशाटोल गांव में सोमवार को विवादित जमीन पर मिट्टी भराई की सूचना की जानकारी लेने पहुंचे डायल 112 के पुलिस कर्मियों से नोकझोंक व हंगामा सोमवार की दोपहर हुआ. सूचना संध्या में डायल 112 की टीम के एसआई सुरेन्द्र पंडित ने भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार को दी. सोमवार को करीब सात बजे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार व पीटीसी शिवपूजन ठाकुर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तो बड़ी संख्या में पुरुष, युवा व महिला हंगामा कर गाली-गलौज, आरोप लगा रोड़ेबाजी करने लगे, जिससे पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. एसआई सुरेन्द्र पंडित, गृह रक्षक किशोर कुमार शाह, मिस्टर अली सहित अन्य पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. मामले में एसआई सुरेन्द्र कुमार पंडित के आवेदन पर भवानीपुर थाना में आशाटोल गांव के 42 लोगों को नामजद व करीब 60 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मुख्य आरोपित सच्चिदानंद शर्मा को बनाया गया है. संजय शर्मा, जयकांत शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, रंजीत शर्मा, अशोक शर्मा की पत्नी, संजय शर्मा की पत्नी, श्रवण शर्मा की पत्नी, मनोज शर्मा की पत्नी सहित अन्य को नामजद किया है.
वृद्ध का गला थ्रेशर में फंसा, मायागंज रेफर
सुलतानगंज असियाचक पंचायत के नोनसर में धान थ्रेशर में तैयार करने के दौरान एक वृद्ध का गले का गमछा मशीन में फंस गया. गमछा काट कर वृद्ध को मशीन से अलग किया गया. जख्मी को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मायागंज रेफर कर दिया. परिवार वालों ने बताया की वृद्ध की स्थिति गंभीर है. दिलगौरी मोड़ पर कोलगामा के सुधांशु कुमार गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को रेफरल अस्पताल में इलाज हुआ.दो बाइक की टक्कर चार जख्मी
सुलतानगंज कटहरा रोड में मंगलवार शाम दो बाइक की टक्कर में चार लोग जख्मी हो गये. 112 पुलिस टीम जख्मी को रेफरल अस्पताल ले गयी. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज,भागलपुर रेफर किया गया. जमालपुर के मां-बेटा जख्मी, प्रतिमा देवी (80) व रमन पंडित (40) व तरैटा के रिश्ते में दोनों भाई जख्मी राजू कुमार व एस कुमार का इलाज के बाद भागलपुर रेफर किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है