झपटमारी के अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, हथियार छीनने का प्रयास
झपटमारी के अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, हथियार छीनने का प्रयास
तातारपुर थाना में दर्ज झपटमारी मामले के आरोपित मो सागर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला कर फरार हो गया. मामले में तातारपुर थाना में पदस्थापित एसआइ नईम अहमद के आवेदन पर मो सागर सहित उसकी मां मुन्नी खातून, बहन सीमा, जूली और पकिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में पुलिस पर हमला करने के साथ हथियार छीनने का प्रयास और आरोपित को छुड़ा भगाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात तातारपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सात अक्तूबर को हुई झपटमारी के मामले में फरार अभियुक्त तातारपुर के कबाड़ी टोला निवासी मो सागर अपने घर के पास घूम रहा है. सूचना पर एसआइ नईम अहमद सहित एएसआइ प्रदीप कुमार और एएसआइ विक्रम प्रसाद गुप्ता अन्य जवानों के साथ निजी बाइक और पुलिस जीप के साथ उसके घर के पास पहुंचे. गली संकरी होने की वजह से वह अपनी बाइक पर दो पदाधिकारियों के साथ आरोपित की घेराबंदी को आगे बढ़े तो देखा कि आरोपित पैदल ही उनकी ओर आ रहा है. जैसे ही उन लोगों ने पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाया वह भागने लगा, लेकिन पुलिस पदाधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे लेकर थाना जाने लगे. इस दौरान उसकी मां और बहनों ने रास्ता रोक लिया और हमला कर आरोपित को भगा दिया. इस दौरान दुर्व्यवहार करने के साथ हथियार छीनने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है