13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU में बवाल, कुलपति पर जानलेवा हमला, छात्रों ने बॉडीगार्ड से की मारपीट, वर्दी फाड़ी

टीएमबीयू में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीनेट हॉल में कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान हंगामा हुआ और मारपीट भी हुई. एबीवीपी कार्यकर्ताओं और कुलपति के बॉडी गार्ड ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके से आंदोलनकारी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. विवि प्रशासन ने परिषद के छात्र नेता समेत एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ विवि थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

तिलकमांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) के सीनेट हॉल में रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एबीवीपी के छात्र नेताओं ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान आंदोलित छात्रों ने कुलपति प्रो जवाहर लाल को मंच से नीचे खींचने का प्रयास किया. इसी बीच वीसी के बॉडीगार्ड व निजी सुरक्षाकर्मी बीच-बचाव करने लगे, तो आंदोलित छात्र नेता बॉडीगार्ड से उलझ गये और धक्का-मुक्की हो गयी. आंदोलित छात्रों ने बॉडीगार्ड के साथ मारपीट कर वर्दी भी फाड़ दी.

कुलपति पर जानलेवा हमला

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि कुलपति पर जानलेवा हमला किया गया. करीब दो घंटे तक सीनेट हॉल में हंगामा होता रहा. उधर, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भी वीसी के बॉडीगार्ड पर उन लोगों के साथ मारपीट का आरोप लगाया. पूरे मामले को लेकर विवि प्रशासन ने विवि थाना में परिषद के छात्र नेताओं सहित एक दर्जन से अधिक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

छात्राओं ने अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप

दरअसल, मदन अहिल्या कॉलेज नवगछिया में सात सूत्री मांगों को लेकर छात्राएं व कॉलेज प्रशासन आमने-सामने हैं. कॉलेज की छात्राओं का आरोप है कि शनिवार को धरना के दौरान कॉलेज के कर्मी ने उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया. छात्राओं का आरोप है कि उन लोगों को जान से मारने की धमकी दी गयी. इस बाबत एबीवीपी के कार्यकर्ता व कॉलेज की एक दर्जन से अधिक छात्राएं तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर सीनेट हॉल पहुंचे थे.

विवि के निजी सुरक्षा गार्ड से भी धक्का-मुक्की

सीनेट हॉल में हंगामा के बीच आंदोलित छात्रों व विवि के निजी गार्ड के बीच झड़प हुआ. कुलपति व उनके अधिकारी मंच पर बैठे थे. आंदोलित छात्राएं मंच पर जाने लगी. उनलोगों को बॉडीगार्ड व निजी सुरक्षाकर्मी ने रोका. इस बाबत कॉलेज की छात्राओं ने एजेंसी के गार्ड के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी.

सूचना मिलने पर पहुंचे सिटी डीएसपी

हंगामा की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी सह तातारपुर थानाध्यक्ष रीता कुमारी, विवि थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी विवि पहुंचे और हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को पुलिस के अधिकारियों ने वार्ता करने के लिए कहा. इस दौरान आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे.

उनका कहना था कि अविलंब कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य व छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले कर्मी को सस्पेंड किया जाये. पुलिस द्वारा बार-बार वार्ता करने अपील की गयी, लेकिन छात्र-छात्राएं मानने को तैयार नहीं थे, जिससे विवाद और गहरा गया.

आंदोलित छात्र नेता दोबारा कुलपति तक पहुंचने किया प्रयास

पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद भी आंदोलित छात्र नेता अपनी मांगों पर अड़े थे. इसी बीच फिर से मंच पर कुलपति के पास कुछ आंदोलित छात्र पहुंचने का प्रयास किया. इसी बीच बड़ी संख्या में पहुंची पुलिसकर्मी बीच में खड़े हो गये. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने आंदोलित छात्रों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें सीनेट हॉल से खदेड़ दिया. वहीं, आंदोलित छात्राओं को महिला पुलिस ने पकड़ लिया. मौके से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक छात्र नेता व कॉलेज की छात्राओं को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गयी.

Also Read: बिहार के ये प्राइवेट ITI होंगे बंद, जांच के लिए बनेगी अफसरों की टीम

विवि में रही अफरा-तफरी की माहौल

घटना के बाद सीनेट हॉल में घंटे भर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. हॉल में जहां गुरु-शिष्य की परंपरा की बात हो रही थी. वहीं, अचानक से हंगामा शुरू हो गया.

पुलिस पर मारपीट करने का लगाया आरोप

परिषद के छात्र नेताओं ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर सीनेट हॉल गये थे. उन लोगों के साथ मारपीट की गयी. वहीं, सीनेट हॉल से बाहर निकलते समय कुछ कार्यकर्ताओं ने खिड़की के शीशे को तोड़ दिया. इससे उनका हाथ भी कट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें