शशि मोदी के स्वास्थ्य में सुधार, दर्जनों इलाकों में छापेमारी, अब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं
शशि मोदी के स्वास्थ्य में सुधार, दर्जनों इलाकों में छापेमारी, अब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं
वार्ड संख्या 51 की पार्षद के पति शशि मोदी पर हुए जानलेवा हमला के मामले में जहां एक तरफ स्थानीय राजनीति ने तूल पकड़ा है तो दूसरी तरफ पुलिस अपनी ओर से भी ठोस कार्रवाई करने में जुटी हुई है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शशि मोदी की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है और बुधवार को उन्होंने परिजनों से बात भी की. पर एक आंख पर गहरा चोट होने की वजह से उन्हें धुंधला दिख रहा है. जिसके बाद डाक्टरों ने आइ स्पेशलिस्ट से भी उनका इलाज कराने की बात कही. इधर भागलपुर पुलिस की ओर से मामले में कार्रवाई के लिए गठित विशेष टीम ने कांड के आरोपितों की तलाश में चौधरीडीह सहित आसपास के इलाकों में भी छापेमारी की. पर किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गयी है. मामले में पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का मिलान कर रही है. इसके आधार पर पुलिस की ओर से अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इधर आरोपित पक्ष की ओर से भी उनके घर पर हमला करने जैसी अफवाहों को उड़ाया गया. पर इस तरह की किसी भी घटना की पुष्टि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि घटना से बाद से लेकर अब तक पुलिस एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से मामले को लेकर पूछताछ कर चुकी है. मामले की मॉनिटरिंग खुद एसएसपी कर रहे हैं. वहीं सिटी एसपी मामले में की जा रही कार्रवाई को लेकर लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं. सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं टीम में टेक्निकल सेल को भी शामिल किया गया है. जोकि आरोपितों के विरुद्ध ठोस और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही है. मामले में पुलिस पदाधिकारियों ने घटना को लेकर शशि मोदी के ठीक होने के बाद उनका भी बयान दर्ज करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है