पुलिस पर हमला कर बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ाया
जगदीशपुर के फतेहपुर गांव में माफिया ने पुलिस पर हमला कर जब्त किये गये दो बालू लदे ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया.
भागलपुर : जगदीशपुर के फतेहपुर गांव में माफिया ने पुलिस पर हमला कर जब्त किये गये दो बालू लदे ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया. बालू माफिया और उसके साथियों ने पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और ईंट भी बरसाये, जिसमें हवलदार मुमताज खान का सिर फूट गया और दारोगा अशोक सिंह को चोट लगी है.
पुलिस पदाधिकारी और जवान वहां से किसी तरह जान बचा कर भागे. घायल पुलिसकर्मियों ने भागने के दौरान थानाध्यक्ष को सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी पहुंचे. अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों को आते देख हमलावर भागने लगे. इस दौरान महिला पुलिस ने एक महिला हमलावर बजरंगी यादव की पत्नी वंदना देवी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मौके से दो बाइक व एक मोबाइल भी जब्त किये गये. पुलिस पर हमले की जानकारी वरीय अधिकारी को मिलने पर डीएसपी (विधि व्यवस्था) नेशार अहमद शाह ने फतेहपुर गांव पहुंच कर जांच की. दारोगा अशोक के बयान पर बजरंगी यादव, पंकज यादव, वंदना देवी सहित 10 नामजद और 15-20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.