Bhagalpur news पत्नी पर चाकू से किया हमला, खुद पेट में घोंपा चाकू, दोनों रेफर

आपसी विवाद में मो इम्तियाज उर्फ मंगला गोस्वामी ने अपनी पत्नी बीबी नूरसी को चेहरे पर चाकू मार कर जख्मी कर दिया और खुद पेट में चाकू घोंप लिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 2:04 AM

कहलगांव अंतिचक थाना क्षेत्र के ओरियप गांव में शुक्रवार की दोपहर गांव के बीच सड़क पर पति-पत्नी की आपसी विवाद में मो इम्तियाज उर्फ मंगला गोस्वामी ने अपनी पत्नी बीबी नूरसी को चेहरे पर चाकू मार कर जख्मी कर दिया और खुद पेट में चाकू घोंप लिया. इस घटना में उसके पेट की अतड़ी बाहर आ गयी. सूचना पर पहुंची अंतिचक थाना की पुलिस ने दोनों को अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर स्थिति में बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. बीबी नूर्शी के परिजनों के अनुसार दोनों का प्रेम विवाह 15 साल पहले हुआ था. सबौर के बीरो गोस्वामी के पुत्र मंगला गोस्वामी ने धर्म परिवर्तन कर मो इम्तियाज बन कर 15 साल पहले ओरियप गांव के मो मकबूल की पुत्री बीबी नूर्शी से कोर्ट मैरिज किया था. उसके बाद से दोनों परिवार गुजरात में रह कर काम कर रहे थे. मो मकबूल के अनुसार मो इम्तियाज के मारपीट करने से तंग आकर दो महीना पहले बीबी नूर्शी गुजरात के एक लड़के के साथ भाग कर अपने मायके ओरियप आ गयी थी. जिससे वह शादी करना चाहती थी,चार दिन पहले मो इम्तियाज उर्फ मंगला ओरियप ससुराल में आ गया और पत्नी को साथ चलने का दबाव डाल रहा था. शुक्रवार की दोपहर सभी घर के लोग मस्जिद में नमाज अदा करने गये थे. दोनों में विवाद हो गया. मंगला ने चाकू से पत्नी पर चेहरे, सिर व गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया और खुद अपने पेट में चाकू घोंप लिया. ग्रामीणों के अनुसार मंगला शराब के नशे में था. अंतिचक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के आपसी विवाद में घटना हुई है.

फरार चल रहा युवक गिरफ्तार

कहलगांव पुराने केस के अलग-अलग मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आया युवक महेशामुंडा का अजीत सरखेल का पुत्र नीरज कुमार सरखेल को पुराने मारपीट मामले में एनटीपीसी परिसर से मकसपुर के रवि पहाड़िया को शराब बेचने के पुराने मामले में उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version